मुझको तेरा दर्शन मिला लिरिक्स Mujhko Tera Darshan Mila Song
मुझको तेरा दर्शन मिला,
तेरा वरदान मिला,
गाऊं मैं नाचूं मैं,
तुझपे हर दम,
मुझको तेरा दर्शन मिला,
तेरा वरदान मिला।
तू ही है प्रभु मेरे मन में,
तेरे सिवा है ना दूजा दिल में,
दिल में रखूं तुझको सदा,
मेरे प्रभु जीवन दाता।
मेरा ये जीवन तुझको अर्पण,
तु ही मेरा दिल तू ही मंजिल,
मैं भी करूं तेरा गुणगान,
तेरी होवे महिमा प्रभु।
तेरे बिना मैं जाऊं कहां,
देदे प्रभु तेरी कृपा,
मुझे तू संभाल प्रभु,
चलूं तेरे साथ सदा,
गाऊं मैं नाचू मैं,
तुझपे हर दम,
मुझको तेरा दर्शन मिला,
तेरा वरदान मिला।
मुझको तेरा दर्शन मिला,
तेरा वरदान मिला,
गाऊं मैं नाचूं मैं,
तुझपे हर दम,
मुझको तेरा दर्शन मिला,
तेरा वरदान मिला।
प्रभु तेरा दर्शन मिला तेरा वरदान मिला prabhu tera darshan mila tera vardan mila
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...