कहाँ हो कन्हैया भजन

कहाँ हो कन्हैया भजन

सुख में सभी थे संग मेरे,
दुख में दिखा नहीं कोई अपना,
तेरे हवाले दीननाथ मेरी नैया,
कहाँ हो कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बइयाँ,
तुम कहाँ हो कन्हैया,
कहाँ हो कन्हैया।।

खुद को मैं कैसे आज बचाऊँ,
डर लगता है कहीं डूब न जाऊँ,
टूटी है नैया, न पतवार,
न खिवैया, कहाँ हो कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बइयाँ,
तुम कहाँ हो कन्हैया,
कहाँ हो कन्हैया।।

संकट में मैं किसको पुकारूँ,
तेरी कन्हैया बस डगर निहारूँ,
लाज बचा लो मेरी आज,
डोले नैया, कहाँ हो कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बइयाँ,
तुम कहाँ हो कन्हैया,
कहाँ हो कन्हैया।।

मैं जानता हूँ तेरे सहारे,
लग जाएगी नाव किनारे,
देर न लगाओ, आओ श्याम,
पड़ूँ पइयाँ, कहाँ हो कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बइयाँ,
तुम कहाँ हो कन्हैया,
कहाँ हो कन्हैया।।

तेरे हवाले दीननाथ मेरी नैया,
कहाँ हो कन्हैया,
हारे के सहारे थाम लो बइयाँ,
तुम कहाँ हो कन्हैया,
कहाँ हो कन्हैया।।


Kaha Ho Kanhaiya || Sohini Mishra || कहाँ हो कन्हैया || Latest Shyam Baba Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post