श्यामराधे कोई ना कहता कहते राधेश्याम लिरिक्स Shyamradhey Koi Na Kahata Bhajan Lyrics
श्यामराधे कोई ना कहता,
कहते राधेश्याम,
जन्म जन्म भाग्य जगा दे,
एक राधा का नाम,
राधा के बिना श्याम आधा,
कहते राधे श्याम,
जन्म जन्म भाग्य जगा दे,
एक राधा का नाम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
व्यर्थ पड़ा माला बिन मोती,
व्यर्थ रही दीपक बिन ज्योति,
चंदा बिना चांदनी जैसी,
सूरज बिना धूप ना होती,
बिना राधा के कहां है,
पूरा नट नागर का नाम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
साथ है जैसे जल की धारा,
साथ है जैसे नदी किनारा
साथ है जैसे नील गगन के,
सूरज चंदा तारा तारा,
वैसे इन के बिना अधूरा,
मन वृंदावन धाम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
श्रीराधा को जिसने भूलाया,
उसने अपना जन्म गंवाया,
धन्य हुई वह वाणी जिसमें,
राधेश्याम नाम है गाया,
उनका सुमिरन करे बिना,
कब मिलता है विश्राम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
राधा के बिना श्याम आधा,
कहते राधेश्याम,
जन्म जन्म भाग्य जगा दे,
एक राधा का नाम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
कहते राधेश्याम,
जन्म जन्म भाग्य जगा दे,
एक राधा का नाम,
राधा के बिना श्याम आधा,
कहते राधे श्याम,
जन्म जन्म भाग्य जगा दे,
एक राधा का नाम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
व्यर्थ पड़ा माला बिन मोती,
व्यर्थ रही दीपक बिन ज्योति,
चंदा बिना चांदनी जैसी,
सूरज बिना धूप ना होती,
बिना राधा के कहां है,
पूरा नट नागर का नाम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
साथ है जैसे जल की धारा,
साथ है जैसे नदी किनारा
साथ है जैसे नील गगन के,
सूरज चंदा तारा तारा,
वैसे इन के बिना अधूरा,
मन वृंदावन धाम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
श्रीराधा को जिसने भूलाया,
उसने अपना जन्म गंवाया,
धन्य हुई वह वाणी जिसमें,
राधेश्याम नाम है गाया,
उनका सुमिरन करे बिना,
कब मिलता है विश्राम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
राधा के बिना श्याम आधा,
कहते राधेश्याम,
जन्म जन्म भाग्य जगा दे,
एक राधा का नाम।
बोलो राधे बोले राधे,
बोलो राधे राधे राधे,
बोलो राधे राधे।
Radha Ke Bina Shyam Aadha राधा के बिना श्याम आधा | Anup Jalota | POPULAR KRISHNA BHAJAN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- राधा का नाम अनमोल बोलो राधे राधे लिरिक्स Radha Ka Nam Anmol Lyrics
- राधे तू बड़भागिनी कौन तपस्या कीन लिरिक्स Radhey Tu Badbhagini Lyrics
- राधा कृष्ण जी को झगड़ो गावे लिरिक्स Radha Krishna Ji Ko Jhagado Lyrics
- मुख पे नाम राधे राधे श्याम लिरिक्स Mukh Pe Naam Radhey Lyrics
- राधे मैं तेरा हूं लिरिक्स Radhey Main Tera Hu Bhajan Lyrics
- कृष्ण प्रेममयी राधा राधा प्रेममयो हरि लिरिक्स Krishna Premmayi Radha Lyrics