तेरी कृपा से श्याम प्रभु हर काम मेरा हो जाता है Teri Kripa Se Shyam Bhajan

तेरी कृपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है,
करने वाला तू ही है,
बस नाम मेरा हो जाता है।
क्या क्या काम किये है तूने,
कैसे मैं गुणगान करूं,
मेरी तो औकात ही क्या है,
कैसे तेरा बखान करूं,
मेरे नाम का बजे जो डंका,
तुहि तो बजवाता है,
करने वाला तू ही है,
बस नाम मेरा हो जाता है,
तेरी कृपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है।
गलती पर गलती मैं करता,
फिर भी तूने माफ़ किया,
सबने मुझको छोड़ दिया,
तब तुमने ही प्रभु साथ दिया,
भटक जाये जो राह से अपनी,
मंजिल उसे दिखाता है,
करने वाला तू ही है,
बस नाम मेरा हो जाता है,
तेरी कृपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है।
नाम तेरा सुन कर ये सोचा,
तेरे दर पे आऊंगा,
क्या मालूम था स्वर्ग सी मस्ती,
आकर के यहां पाऊंगा,
मस्ती में दीवाना मन,
ये झूम झूम कर गाता है,
करने वाला तू ही है,
बस नाम मेरा हो जाता है,
तेरी कृपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है।
डुब न जाये नैया मेरी,
इतनी ये अरदास करो,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी,
फिर भी मैं क्यों आह भरुं,
जन्म जन्म तक साथ रहे,
बस अब महेश ये चाहता है,
करने वाला तू ही है,
बस नाम मेरा हो जाता है,
तेरी कृपा से श्याम प्रभु,
हर काम मेरा हो जाता है।
तेरी किरपा से श्याम प्रभु हर काम मेरा हो जाता है | Teri Kripa Se Shyam Prabhu |Superhit Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।