तुझसे प्रीत लगी है राधे तू ही मन में बसी भजन

तुझसे प्रीत लगी है राधे तू ही मन में बसी भजन

 
तुझसे प्रीत लगी है राधे लिरिक्स Tujhse Preet Lagi Hai Radhey Bhajan Lyrics

ब्रज मोहिनी राधिका रानी,
अलबेली सरकार है,
राधा नाम को जपने वाला हर प्राणी,
श्याम को पाता हर हाल है।

तुझसे प्रीत लगी है राधे,
तू ही मन में बसी है राधे,
कान्हा भी मिलेंगे आके,
जब अपनी है श्री राधे,
श्याम के बिना राधा,
राधा के बिना श्याम आधे आधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे।

तेरी कट जायेंगी बाधा,
तू जपले राधा,
बिन जपे है जीवन आधा,
तू जपले राधा।

ब्रज के हर चप्पे चप्पे में,
ठकुरानी विराजे,
गली गली में बसे है श्याम,
हर गली का नाम राधे,
लौट के ना जाऊं ब्रिज से,
ऐसे बस जाऊ आके,
कान्हा को मन में बैठा के,
रटूं में राधे राधे,
कभी जो ना मैने मांगा,
वो भी दिया है तूने लाके राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे,
भज मन राधे राधे।

Tujhse Preet Lagi Hai Radhe / Bhajman Radhe | Krishna Chaturvedi , Pankaj VRK |RadheKrishna Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
• Song - Bhajman Radhe 
• Singer - Krishna Chaturvedi
• Composer - Pankaj VRK
• Lyrics - Pankaj VRK , Gourav Pawar Bhawsar
• Music Arrangement - Rmaharaj (Rajat Yagnik)
• Mixing and Mastering - Ravi Gurru
• Flute - Khush Kamle
 
यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post