श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले भजन

श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले भजन

श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले,
श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले,
ये हैं तारणहार भवसागर से,
करेंगे बेड़ा पार।

हे गणराया सबका करेंगे बेड़ा पार,
श्री प्रथमेश सबका करेंगे बेड़ा पार।

आसन पर अपने दिल के इनको बिठाए,
आसन पर अपने दिल के इनको बिठाए,
ध्यान लगाए नित सिद्धिविनायक देवा,
करेंगे बेड़ा पार।

ये हैं विघ्नहारी करेंगे बेड़ा पार,
दीनन गोचर सबका करेंगे बेड़ा पार।

निसदिन गणेश जी के कीर्तन गाए,
निसदिन गणेश जी के कीर्तन गाए,
धूनी रमाए इनके देव गजानन सबका,
करेंगे बेड़ा पार।

सबका मोदकधारी करेंगे बेड़ा पार,
दीनन गोचर सबका करेंगे बेड़ा पार।

ये हैं दयालु देवा, बड़े ही कृपालु देवा,
ये हैं दयालु देवा, बड़े ही कृपालु देवा,
भर देते झोली पल में पार्वतीनंदन सबका,
करेंगे बेड़ा पार।

सुमुख देव निराले करेंगे बेड़ा पार,
दीनन गोचर सबका करेंगे बेड़ा पार।

ऋद्धि सिद्धि के स्वामी देवा अंतर्यामी,
ऋद्धि सिद्धि के स्वामी देवा अंतर्यामी,
इनसे छुपी ना कोई बात कपीली सबका,
करेंगे बेड़ा पार।

देवा धूमकेतु करेंगे बेड़ा पार,
श्री लंबोदर सबका करेंगे बेड़ा पार।

देवों के भी देव हैं गजमुखधारी,
देवों के भी देव हैं गजमुखधारी,
कार्तिक स्वामी के भाई, सुत भोलेनाथ के,
करेंगे बेड़ा पार।

गजकर्णक सबका करेंगे बेड़ा पार,
श्री लंबोदर सबका करेंगे बेड़ा पार।

सिंदूरी लेप सोहे इनके बदन पे,
सिंदूरी लेप सोहे इनके बदन पे,
भक्तों के गणनाथ भाग्य जगाए सबका,
करेंगे बेड़ा पार।

प्रभु भालचंद्र करेंगे बेड़ा पार।

श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले,
श्री गणेश जी का नाम स्मरण कर ले,
ये हैं तारणहार भवसागर से,
करेंगे बेड़ा पार।



Ganesh Ji Ka Naam Smaran | Ganesh Ji Ke Bhajan | Ganesh Chaturthi 2022 | Suresh Anand | Ganesh Song

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song Name: Shri Ganesh Ji Ka Naam Smaran Kar Le
Singer: Suresh Anand
Lyrics: Dr. B. P. Vyas, Bharat Acharya
Music Director: Arvind Hasabnis
Album: Jaago Ganesh Shubh Prabhat Aaya Vol.2
Graphics: Prem Graphics PG.
Music Label: Tips Industries Ltd
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post