बनाकर दास रख लेना भजन लिरिक्स

बनाकर दास रख लेना लिरिक्स Banakar Das Rakh Lena Bhajan

 
बनाकर दास रख लेना लिरिक्स Banakar Das Rakh Lena Bhajan Lyrics

बनाकर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आये हैं,
सफल करले ये जीवन हम,
यही अरमान लाये हैं,
बना कर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आये हैं।

तेरी चौखट मेरा सर हो,
नहीं किसी दर पे जाऊं मैं,
करूं क्या ऐसा मैं भगवन,
तेरा दीदार पाऊं मैं,
तेरा दीदार पाऊं मैं,
यही अरमान दिल में लिये,
यही अरमान दिल में लिये,
प्रभु जी तेरे धाम आये हैं,
बना कर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आये हैं।

सुना है तुम हो वरदानी,
बनाते सबकी बिगड़ी हो,
मन इच्छा फल उन्हें देते,
भावना जिसकी जैसी हो,
दरस पाकर मैं तर जाऊं,
जो लौ तुमसे लगाई है,
बना कर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आये हैं।

बनाकर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आये हैं,
सफल करले ये जीवन हम,
यही अरमान लाये हैं,
बना कर दास रख लेना,
अयोध्या धाम आये हैं।


Bana Kar Daas Rakh Lena | एक सच्चे सनातनी राम भक्त का सपना है इस भजन में | Renoo Sharma | Video


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post