एक तू ही तो है धन दौलत माँ Ek Tu Hi To Hai Dhan Bhajan

एक तू ही तो है धन दौलत माँ Ek Tu Hi To Hai Dhan Bhajan

 
एक तू ही तो है धन दौलत माँ लिरिक्स Ek Tu Hi To Hai Dhan Bhajan Lyrics

तेरी गोदी में सिर रखते ही माँ,
चारों धाम मुझे पास लगे,
एक तू ही तो है धन दौलत माँ,
मुझे और कोई ना खास लगे,
तेरे नाम हो हर सुबह मेरी,
तेरे नाम से ही मां शाम में ढले।

दुनिया ने मुझे सताया है,
हर मोड़ पे माँ धोखा दिया है,
बस तेरे धाम से ही मैया,
मैंने तो सब कुछ पाया है।

हर घड़ी में तू मेरे साथ है माँ,
किसी और से ना कोई आस दिखे,
मैं बोलूं ना कुछ भी मैया,
बिन मांगे सब मिल जाता है,
तेरा हाथ ये जब तक मुझ पे है,
फिर कौन मुझे हराता है,
जब तक मेरी साँस में साँस है,
माँ हरपल तेरा ही ध्यान चले,
कर्मों का फल मिल जाता है,
माँ तेरा गुण जो गाता है।

उसे दुनिया की परवाह ही नहीं,
कर्मों का फल मिल जाता है,
माँ तेरा गुण जो गाता है,
उसे दुनिया की परवाह ही नहीं,
जिसे माँ का साथ मिल जाता है,
जो भक्त तुम्हे दिल से पूजे,
वो भक्त पार तर जाता है।

तेरी गोदी में सिर रखते ही,
माँ चारों धाम मुझे पास लगे,
एक तू ही तो है धन दौलत माँ,
मुझे और कोई ना खास लगे,
तेरे नाम हो हर सुबह मेरी,
तेरे नाम से ही मां शाम में ढले।

दुनिया ने मुझे सताया है,
हर मोड़ पे माँ धोखा दिया है,
बस तेरे धाम से ही मैया,
मैंने तो सब कुछ पाया है।

हर घड़ी में तू मेरे साथ है माँ,
कर्मों का फल मिल जाता है,
माँ तेरा गुण जो गाता है,
उसे दुनिया की परवाह ही नहीं,
जिसे माँ का साथ मिल जाता है,
जो भक्त तुम्हें दिल से पूजे,
वो भक्त पार तर जाता है।


Anjali99: Tu Hi Hai Dhan Daulat Maa | Mata Rani Bhajan | Durga Mata | Navratri Special Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song Credit:
Song: Tu Hi Hai Dhan Daulat Maa
Singer: Anjali99
Composer: Anjali99
Lyrics: Bharat Dua
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें