एक तू ही तो है धन दौलत माँ Ek Tu Hi To Hai Dhan Bhajan
तेरी गोदी में सिर रखते ही माँ,
चारों धाम मुझे पास लगे,
एक तू ही तो है धन दौलत माँ,
मुझे और कोई ना खास लगे,
तेरे नाम हो हर सुबह मेरी,
तेरे नाम से ही मां शाम में ढले।
दुनिया ने मुझे सताया है,
हर मोड़ पे माँ धोखा दिया है,
बस तेरे धाम से ही मैया,
मैंने तो सब कुछ पाया है।
हर घड़ी में तू मेरे साथ है माँ,
किसी और से ना कोई आस दिखे,
मैं बोलूं ना कुछ भी मैया,
बिन मांगे सब मिल जाता है,
तेरा हाथ ये जब तक मुझ पे है,
फिर कौन मुझे हराता है,
जब तक मेरी साँस में साँस है,
माँ हरपल तेरा ही ध्यान चले,
कर्मों का फल मिल जाता है,
माँ तेरा गुण जो गाता है।
उसे दुनिया की परवाह ही नहीं,
कर्मों का फल मिल जाता है,
माँ तेरा गुण जो गाता है,
उसे दुनिया की परवाह ही नहीं,
जिसे माँ का साथ मिल जाता है,
जो भक्त तुम्हे दिल से पूजे,
वो भक्त पार तर जाता है।
तेरी गोदी में सिर रखते ही,
माँ चारों धाम मुझे पास लगे,
एक तू ही तो है धन दौलत माँ,
मुझे और कोई ना खास लगे,
तेरे नाम हो हर सुबह मेरी,
तेरे नाम से ही मां शाम में ढले।
दुनिया ने मुझे सताया है,
हर मोड़ पे माँ धोखा दिया है,
बस तेरे धाम से ही मैया,
मैंने तो सब कुछ पाया है।
हर घड़ी में तू मेरे साथ है माँ,
कर्मों का फल मिल जाता है,
माँ तेरा गुण जो गाता है,
उसे दुनिया की परवाह ही नहीं,
जिसे माँ का साथ मिल जाता है,
जो भक्त तुम्हें दिल से पूजे,
वो भक्त पार तर जाता है।
चारों धाम मुझे पास लगे,
एक तू ही तो है धन दौलत माँ,
मुझे और कोई ना खास लगे,
तेरे नाम हो हर सुबह मेरी,
तेरे नाम से ही मां शाम में ढले।
दुनिया ने मुझे सताया है,
हर मोड़ पे माँ धोखा दिया है,
बस तेरे धाम से ही मैया,
मैंने तो सब कुछ पाया है।
हर घड़ी में तू मेरे साथ है माँ,
किसी और से ना कोई आस दिखे,
मैं बोलूं ना कुछ भी मैया,
बिन मांगे सब मिल जाता है,
तेरा हाथ ये जब तक मुझ पे है,
फिर कौन मुझे हराता है,
जब तक मेरी साँस में साँस है,
माँ हरपल तेरा ही ध्यान चले,
कर्मों का फल मिल जाता है,
माँ तेरा गुण जो गाता है।
उसे दुनिया की परवाह ही नहीं,
कर्मों का फल मिल जाता है,
माँ तेरा गुण जो गाता है,
उसे दुनिया की परवाह ही नहीं,
जिसे माँ का साथ मिल जाता है,
जो भक्त तुम्हे दिल से पूजे,
वो भक्त पार तर जाता है।
तेरी गोदी में सिर रखते ही,
माँ चारों धाम मुझे पास लगे,
एक तू ही तो है धन दौलत माँ,
मुझे और कोई ना खास लगे,
तेरे नाम हो हर सुबह मेरी,
तेरे नाम से ही मां शाम में ढले।
दुनिया ने मुझे सताया है,
हर मोड़ पे माँ धोखा दिया है,
बस तेरे धाम से ही मैया,
मैंने तो सब कुछ पाया है।
हर घड़ी में तू मेरे साथ है माँ,
कर्मों का फल मिल जाता है,
माँ तेरा गुण जो गाता है,
उसे दुनिया की परवाह ही नहीं,
जिसे माँ का साथ मिल जाता है,
जो भक्त तुम्हें दिल से पूजे,
वो भक्त पार तर जाता है।
Anjali99: Tu Hi Hai Dhan Daulat Maa | Mata Rani Bhajan | Durga Mata | Navratri Special Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song Credit:
Song: Tu Hi Hai Dhan Daulat Maa
Singer: Anjali99
Composer: Anjali99
Lyrics: Bharat Dua
Song: Tu Hi Hai Dhan Daulat Maa
Singer: Anjali99
Composer: Anjali99
Lyrics: Bharat Dua
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कमली हो गयी माँ हिंदी Kamali Ho Gayi Ma
- माँ तेरी कृपा से चमत्कार हो रहा है Ma Teri Kirpa Se Chamtkar Ho Raha Hai
- म्हारा राखिए रे ख्याल चोराए आळी माँ Mhara Raahiye Re Khayal Chouraye Aali Ma
- मेरी बिगड़ी बना दे माँ दो आँचल की अपनी छाह Meri Bigadi Bana De Maa
- भवानी मैया बैठी है मंदिर में Singanr Solah Saja Ke Bhawani Maiya
- मैया नवरात्रो में जब इस धरती पे आती है Maiya Navrate Me Jab Is Dharti Pe Aati Hai
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |