हर संकट पल में टाल्यो है बालाजी
राम भक्त हनुमान,
थांसु इतनी है अरदास,
थारे भक्तां ने राखिजो,
थारे श्री चरणां के पास।
बजरंगबली हनुमान,
थारी महिमा अपरम्पार,
सालासर थारो धाम है,
हनुमत बलकारी,
शिव शंकर अवतारी,
गूंजे थारो नाम है,
बालाजी को साथ,
बालाजी को साथ,
म्हाने जद सूँ मिल राख्यो है,
हर संकट पल में टाल्यो है,
बालाजी को साथ,
बालाजी को साथ,
म्हाने जद सूँ मिल राख्यो है,
हर संकट पल में टाल्यो है,
बालाजी को साथ।
लाल लंगोटे वालो,
दु:ख ने हरने वालो,
बाबो रखवालो है,
यो देव मतवालो,
माँ अंजनी को लालो
हनुमत बड़ो निरालो है,
घर घर में बाबो,
घर घर में बाबो,
श्री राम को नाम गुंजायो है,
श्री राम ने हर्षायो है,
बालाजी को साथ,
बालाजी को साथ म्हाने,
जद सूँ मिल राख्यो है,
हर संकट पल में टाल्यो है,
बालाजी को साथ।
जो राम ने ध्यावे,
माँ सीता ने ध्यावे,
दौड़े आयेंगे बजरंगी,
कष्ट मिटावे है,
सारे काज बनावे है,
सच्चे भगत हैं बजरंगी,
राम ने ध्यावे,
राम ने ध्यावे,
यो तो भगत निरालो है,
यो तो लाल लंगोटे वालो हैं,
बाला जी को साथ
बालाजी को साथ म्हाने,
जद सूँ मिल राख्यो है,
हर संकट पल में टाल्यो है,
बालाजी को साथ।
सिर पे मुकुट है सोहे,
कानों में कुंडल सोहे,
गदाधारी हैं बजरंगी,
तन सिंदूरी सोहे,
वैजयंती माल सोहे,
तारणहार हैं बजरंगी,
मधु तो बोले,
मधु तो बोले,
इनके चरणों में दुनिया सारी है,
श्री राम की भक्ति प्यारी है,
बाला जी को साथ,
बालाजी को साथ,
म्हाने जद सूँ मिल राख्यो है,
हर संकट पल में टाल्यो है,
बालाजी को साथ,
बालाजी को साथ,
बालाजी को साथ,
बालाजी को साथ।
संकटमोचन बालाजी के भजन सुनने से सारे संकट दूर हो जायेंगे ||बालाजी को साथ||रामनवमी स्पेशल Madhu Kedia
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer & Lyricist: Madhu Kedia
Music: The Guru's music production
Video by: Narayani Creations
Category: Ramnavmi Special Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|