सदा सुहागन रखना माँ भजन

सदा सुहागन रखना माँ


सदा सुहागन रखना माँ लिरिक्स Sada Suhagan Rakhana Maa Lyrics

सदा सुहागन रखना माँ,
वर देना मुझे इतना माँ,
रहूं अपने पति के साथ माँ केडसती,
अपनी शरण में रखना माँ,
इतनी किरपा करना माँ,
रहूं अपने पति के साथ माँ केडसती।
 
मेहंदी बाली नथ और चुनड़ी,
माथे पे बिंदिया सजे,
इनके नाम का कुमकुम दादी,
माँग में मेरी सजे,
करूँ सोलह सिणगार माँ,
सुख सौभाग्य का हार माँ,
रहूं अपने पति के साथ माँ केडसती।

दे दो आशीर्वाद यहीं माँ,
दे दो आशीर्वाद यहीं माँ,
अटल सुहाग हमारा हो,
जन्मों जनम तक इक दूजे का,
दादी साथ हमारा हो,
प्यार का बंधन टूटे ना,
साथ हमारा छूटे ना,
रहूं अपने पति के साथ माँ केडसती।

दान दया का मुझको देना,
श्री चरणों में रख लेना माँ,
अपनी मधु की झोली,
सारी खुशियों से भर देना माँ
अमर सुहागण रखना माँ,
सुख सौभाग्य का गहना माँ,
रहूं अपने पति के साथ माँ केडसती,
सदा सुहागन रखना माँ,
वर देना मुझे इतना माँ,
रहूं अपने पति के साथ माँ केडसती,
अपनी शरण में रखना माँ,
इतनी किरपा करना माँ,
रहूं अपने पति के साथ माँ केडसती,
माँ केडसती माँ केडसती।


सदा सुहागन|| करवाचौथ के शुभ अवसर पर श्री केडसती दादीमाँ से सभी सुहागनों के दिल की अरदास||Madhu Kedia


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan- Sada suhagan rakhna maa, var dena mujhe itna maa, rahu apne pati ke saath maa, kedsati
Singer & Lyricist- Madhu Kedia
Music: Guru's Music Production
Category: Heart-touching Kedsati dadi ardaas bhajan


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post