कृष्ण और कृष्णा की कहानी
जब भागवत के सार को,
दोहरा के कर दिया अमर,
तो पांचाली और गोविन्द के चर्चों से,
सब क्यों बेख़बर।
भक्त बोले या भगिनी,
या भगवान की सखी,
पांचाली से पंचमी,
बनने की गाथा कान्हा ने रची।
दोस्ती की मिसालें ये फीकी,
थोड़ी मीठी ज्यादा तीखी,
हजारों में लाखों में सदियों से,
एक ही है एक ही होगी।
कृष्ण और कृष्णा की कहानी,
युद्ध की गाथा से बढ़कर ये सुहानी।
कृष्ण और कृष्णा की कहानी,
युद्ध की गाथा से बढ़कर ये सुहानी।
चक्र की चोट ऊंगली सजाई,
भागी भागी देख ये वो चली आई,
रक्त को रोकने रेशम को फाड़ा,
रक्षा का दौर नया लिख डाला,
कपड़े की कीमत अनोखी लगाई,
दुःशासन ने नीयत ना निभाई,
हाथ जोड़ के पुकारा सखा को,
सखी के आंसू ना भाये सखा को।
चरित्र कौरवों का चीर दिया,
कर रेशम की वर्षा कर्ज सौ गुण किया।
दोस्ती की मिसालें ये फीकी,
थोड़ी ये मीठी ज्यादा तीखी,
हजारों में लाखों में सदियों से,
एक ही है एक ही होगी।
कृष्ण और कृष्णा की कहानी,
युद्ध की गाथा से बढ़कर ये सुहानी।
कृष्ण और कृष्णा की कहानी,
युद्ध की गाथा से बढ़कर ये सुहानी।
सखा भवति धर्मः,
सखा भवति गुरुः,
सखा भवति सत्यं,
सखा समानं आत्मा।
सखी भवति संप्रति,
सखी भवति प्रियः,
सखी भवति संसतिः,
सखी समानं आत्मा,
कृष्ण और कृष्णा की कहानी,
युद्ध की गाथा से बढ़कर ये सुहानी।
KRUSHN AUR KRISHNAA Lyrical Video) |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं