मैं जोगन बन गई खाटूवाले श्याम की
मैं जोगन बन गई,
खाटूवाले श्याम की,
सारी दुनिया छोड़कर मैं तो,
हो गई बाबा श्याम की,
मैं जोगन बन गई,
खाटूवाले श्याम की।
सोणा सोणा रूप देख के,
हो गई मैं तो पागल,
सांवरिया मैं तेरी दीवानी,
दिल भी हो गया घायल,
रोज सुबह और शाम रटूं मैं,
माला तेरे नाम की,
मैं जोगन बन गई,
खाटूवाले श्याम की।
सेठों का तू सेठ सांवरा,
जगत सेठ कहलावे,
मेरी और भी देख ले बाबा,
क्यों मने तरसावे,
हाथ फिरादे सर पर मेरे,
नहीं इच्छा किसी काम की,
मैं जोगन बन गई,
खाटूवाले श्याम की।
बात मान ले श्यामधणी,
इतनी सी मेरी अर्जी,
ज्यादा देना चाहवे तो,
आगे है तेरी मर्ज़ी,
हरीश मगन यह गाता रहे,
महिमा खाटूधाम की,
मैं जोगन बन गई,
खाटूवाले श्याम की।
Latest Khatu Shyam Bhajan | Jogan Shyam Ki | Harish Magan | जोगन श्याम की | बाबा श्याम भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Jogan Shyam Ki | जोगन श्याम की
Singer & Lyrics : Harish Magan ( 9810652817 )
Music : Kuldeep Deepak
Poster : Jiya Creations ( 92050561068 )
Video By : Jiya Creations
Category : Khatu Shyam Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं