मेरे राम तेरा नाम एक सच्चा Narci Rap Mere Ram Tera Naam Bhajan
सुख के सब साथी,
दुख में ना कोई,
सुख के सब साथी,
दुख में ना कोई,
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक सच्चा,
दूजा ना कोई,
सुख के सब साथी।
दिल का तो है क्या,
ये कब रहा सलामत है,
दिल तो अब ये बोले,
जा तुझ पे भी तो लानत है,
प्रभु करुण दिल की,
क्या शिकायत,
टूटा इतनी बारी है कि,
अब तो इसको आदत है,
मांगी थी दीवाली,
प्रभु मिले मुझको मातम है,
खुद को सगा कहने वाले,
असलियत में घातक है,
चेहरों पे नक़ाब,
देख खुद ही ना मैं जानू,
जी रहा हूं जिन्दगी,
या जिन्दगी ही नाटक है,
नियति के खेल में,
ना मेरा प्रभु वश,
नियति के आगे,
तेरा प्राणी भी विवश,
तजुर्बे तो कमाए पर,
फिर हूं नादान ही,
झूठ कोई बोले वो भी,
लगता मुझको सच,
राम तेरे नाम से,
उम्मीदें अब तो पाली,
आंसू जब भी गिरे,
देख दुनिया मारे ताली,
कहानी सुनी सारों की,
जब आई मेरी बारी,
सुनने लगा दर्दों को,
तो कुर्सिया थी काली,
खेल जज़्बातों से क्यों प्राणी,
तेरा सोता है,
दिल से जो निभाते,
दिल उन्हीं का तो रोता है,
आंसू न दिखाता हूं,
पर राम तुम ये जानो,
मैं भी तेरा प्राणी,
दर्द मुझे भी तो होता है,
खुशी देने औरों को,
खुद को ही धकेले हम,
खुशी हम भी चाहते हैं,
पर होते न अंधेरे कम,
चारों और देखा मेरी,
बारी में है कोई नहीं,
पाया मैंने राम खड़े,
फिर से है अकेले हम,
खड़े हैं अकेले हम,
नाम लेके तेरा ही,
तू ही है डगर,
प्रभु तू ही है बसेरा भी,
तू ही मेरी रैना प्रभु,
तू ही है सवेरा भी,
तुम ही तो मिटाओगे,
पीड़ा का अंधेरा भी,
जो भी मिला,
दिया उसने दिल को मेरे नोच,
लाखों गुनहगार हैं,
मैं कितनों को दूं दोष,
ऐसे ही ना गानों में,
बातें करूँ त्रेता की,
ये काल बना श्राप,
और राम ही है मोक्ष।
सुख के सब साथी,
दुःख में ना कोई,
सुख के सब साथी,
दुःख में ना कोई,
मेरे राम मेरे राम,
तेरा नाम एक सच्चा,
दूजा ना कोई,
सुख के सब साथी,
दुःख में ना कोई।
Mere Ram | Narci | Hindi Rap (Prod. By Narci)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Mere Ram | Narci | Hindi Rap (Prod. By Narci) Song: Mere Ram
Rap & Lyrics: Narci
Singer: Vipin Aneja आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|