बाबा का दरबार लगा है बड़ा ही सच्चा धाम है लिरिक्स
बाबा का दरबार लगा है,
बड़ा ही सच्चा धाम है,
संकट सब मिटे जाते है,
जो लेता तेरा नाम है।
पेट पलनिया भगत लगाते,
बाबा तेरे दर पै,
कोय कमी ना देखी हमने,
न्याकारी तेरे घर पै,
आते है नर नारी यहां,
कटते कष्ट तमाम है।
बाँझ भी संतान खिलाती,
पूरी मन्नत होती है,
बारह मास अखंड जगती हो,
बाबा ये तेरी ज्योति है,
कोय मांगता है यहां बेटा,
किसे के दिल में राम है।
बाबा तेरे दर जो आता,
भरके झौली जाता है,
सच्चे दिल सै जो भी मनाता,
मन चाहा फल पाता है,
धूणे की शक्ति है भारी,
बिगड़े बनते काम है।
गुरु बुद्धा कै हैं ये पुजारी,
हरते सबकी विपदा सारी,
गुरु जयवीर है नाम जिनका,
दूर करें है सारी बिमारी,
काशी बना है तेरा प्रचारी,
रटता सुबह और शाम है।
बाबा का दरबार लगा है,
बड़ा ही सच्चा धाम है,
संकट सब मिटे जाते है,
जो लेता तेरा नाम है।
बाबा का दरबार : New Bhajan Saccha Dham | Ajesh Kumar | Feat. Kashi Gurjar | New Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like