थारो भाई साथ खड़ो
आ पेग उठा तन्ह कुण पाले,
थारे भाई को डीजे चाले,
आ बियर कद सूं तरस रही,
इन एक सांस में गटकाले,
तन्ह डर कुणको है यार
थारो भाई साथ खड़ो,
अब लागण दे फटकार,
थारो भाई साथ खड़ो।
शर्मा मत एयां यार मेरे,
जो होगी देखी जावे ली,
मैं जाणू हूं तन्ह बिना पीया तो,
तान ही नहीं आवेली,
गाणे चाले मत नखरा कर,
क्यों आंख्या काडे बड़ी-बड़ी,
मत फिकर जरासी कर यारा,
ले देख बा डिग्गी भरी पड़ी,
गाड़ी ने बणाले बार,
थारो भाई साथ खड़ो,
अब लागण दे फटकार,
थारो भाई साथ खड़ो।
अब बेस बढ़ा दे तू पूरो,
वॉल्यूम ने कर दे फुल लाउड,
भायां के सागे बैठो हूं मैं,
फील कर रियो हूं प्राउड,
नाचूंलो अब तो मैं जमकर,
बस भाई चाये मन्ह हाजिर,
दारु तो चीज है छोटी सी,
मैं पील्यूं जहर थारी खातिर,
ओर पेग बणा दो चार,
थारो भाई साथ खड़ो।
Tharo Bhai | थारो भाई (Rajasthani Song) Raja Hasan | SP Jodha | JP choudhary | new Rajasthani song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Tharo Bhai
Singer: Raja Hasan
Lyrics: Dhanraj Dadhich
Music Production: Mr Maxxx
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं