सज रही अयोध्या सज रहा मन्दिर भजन
सज रही अयोध्या सज रहा मन्दिर,
सज रहे रघुनाथ मेरे जुगल सरकार,
सज रही अयोध्या सज रहा मन्दिर,
सज रहे रघुनाथ मेरे जुगल सरकार।
दशरथ जी के घर ललना आये,
सारा संसार खुशी से हर साये,
हो रही जय जयकार मेरे सरकार,
सज रहे रघुनाथ मेरे जुगल सरकार।
खुशी से मेरे नैना भर आये,
हम तो पल पल राम गुण गाये,
मेरे मन को भाए तेरा नाम मेरे सरकार,
सज रहे रघुनाथ मेरे जुगल सरकार।
खुशियां जग में आज हैं आई,
राम नवमी की सबको बधाई,
हो गये सब मंगल काम मेरे सरकार,
सज रहे रघुनाथ मेरे जुगल सरकार।
माता कौशल्या के आंखों के तारे,
भक्तों के ये भगवन है प्यारे,
दिपक जलाये संसार मेरे सरकार,
सज रहे रघुनाथ मेरे जुगल सरकार।
सज रही अयोध्या सज रहा मन्दिर,
सज रहे रघुनाथ मेरे जुगल सरकार,
सज रही अयोध्या सज रहा मन्दिर,
सज रहे रघुनाथ मेरे जुगल सरकार।
VIDEO - सज गई अयोध्या | महंत बृजमोहन दास जी महाराज | Saj Gai Ayodhya | New Diwali Bhajan Song 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी देखें You May Also Like