यह दामन तेरे आगे जब जब बिछा है
यह दामन तेरे आगे जब जब बिछा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है,
यह दामन तेरे आगे जब जब बिछा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है।
मैं तेरी दया पर ही पल रहा हूं,
तेरे सहारे से ही चल रहा हूं,
गिरे जा रहा था गिरे जा रहा था,
संभल अब रहा हूं,
मेरी आंख से जब कतरा गिरा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है,
यह दामन तेरे आगे जब जब बिछा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है।
है रुतबा बड़ा मेरा ये दुनिया समझती,
जाने ना तेरे बिन क्या है मेरी हस्ती,
तू ही तो लूटाता है तू ही तो लूटाता है,
जीवन में मस्ती,
तेरा हाथ सिर पर जब-जब फिरा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है,
यह दामन तेरे आगे जब जब बिछा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है।
कुछ बात दिल में रखी है दबाकर,
इजाजत हो जो अब कह दूं सुनाकर,
कमल की ये दुनिया बदली है,
कमल की ये दुनिया बदली है,
तुम्हें श्याम पाकर,
जीवन का तूने जबसे थामा सिरा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है,
यह दामन तेरे आगे जब जब बिछा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है।
यह दामन तेरे आगे जब जब बिछा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है,
यह दामन तेरे आगे जब जब बिछा है,
मिला ही मिला है मिला ही मिला है।
Ye Daaman Tere Aage | मिला ही मिला है | Sanjay Mittal Shyam Bhajans | Latest Khatu Shyam Bhajans
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Ye Daaman Tere Aage | मिला ही मिला है | Sanjay Mittal Shyam Bhajans | Latest Khatu Shyam Bhajans
हम लोग कभी भी कोई भी जरूरत हो तो दुनियां के आगे हाथ फैलाते हैं, उसमे से किसी ने कभी अगर कुछ दिया भी तो जिंदगी भर वो उसका एहसास आपको कराएगा, लेकिन सिर्फ एक श्याम का दरबार ही है जहां जितनी बार भी दामन फैलाया जाए, श्याम ये नहीं देखता की इसे कितना दिया है अपितु ये हमेशा लुटाता रहता है।।
Singer: Sanjay MittalMusic: Dipankar Saha
Lyrics: Raghav Gupta "Kamal"
Label: Sanjay Mittal Official
Studio: C7th Studios / 90734 90734
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं