जब जब विपदा आती है सब लेते तेरा नाम लिरिक्स Jab Jab Vipada Aati Hai Bhajan Lyrics

जब जब विपदा आती है सब लेते तेरा नाम लिरिक्स Jab Jab Vipada Aati Hai Bhajan Lyrics


जब जब विपदा आती है सब लेते तेरा नाम लिरिक्स Jab Jab Vipada Aati Hai Bhajan Lyrics

जब जब विपदा आती है,
सब लेते तेरा नाम,
बिगड़ी तू बना देता है,
मेरे खाटू वाले श्याम।

डूबती नैया है जिसकी,
उसके आते हो तुम काम,
बिगड़ी तू बना देता है,
मेरे खाटू वाले श्याम।

ओहदा बड़ा तेरा नाम बड़ा,
इस जग में है तेरा धाम बड़ा,
कृष्णा तू ही है,
मेरा हम सबका,
तू ही है राजा राम,
बिगड़ी तू बना देता है,
मेरे खाटू वाले श्याम।

डूबते को किनारा,
रोते को सहारा,
भटके को सही,
दिखाते हो धारा,
पीके सोनी दीपक,
मगन में तेरे,
रहते सुबहोशाम,
बिगड़ी तू बना देता है,
मेरे खाटू वाले श्याम।

जब जब विपदा आती है,
सब लेते तेरा नाम,
बिगड़ी तू बना देता है,
मेरे खाटू वाले श्याम।

डूबती नैया है जिसकी,
उसके आते हो तुम काम,
बिगड़ी तू बना देता है,
मेरे खाटू वाले श्याम।


ShriShyamBhajan | जब जब बिपदा आती है सब लेते तेरा नाम मेरे खाटू वाले श्याम | #merekhatuwaleshyam


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album :- Mere Khatu Wale Shyam
Song :- Jab-Jab Bipda Aati Hai
Singer :- Deepak Pandey
Lyrics :- P.K.Soni
Music :- Dhiraj Dhani
Feat :- Animated/Footage (KhatuShyam)


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें