जहाँ जहाँ प्रभु का स्थल है भजन

जहाँ जहाँ प्रभु का स्थल है


जहाँ जहाँ प्रभु का स्थल है लिरिक्स Jaha Prabhu Ka Sthal Bhajan Lyrics

जहाँ जहाँ प्रभु का स्थल है,
वहाँ वहाँ मैं जाऊं,
संतों का सत्संग करू मैं,
सबको भजन सुनाऊं,
जहाँ जहाँ प्रभु का स्थल है,
वहाँ वहाँ मैं जाऊं,
संतों का सत्संग करू मैं,
सबको भजन सुनाऊं।

सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम।

रोम रोम में राम बसाऊं,
अंग अंग में कृष्णा,
सभी भगत प्राणी के मन से,
मिट जायेगी तृष्णा,
सब चाहे और मैं भी चाहूं,
सुखमय जनम बनाऊं।

सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम।

जहाँ जहाँ प्रभु का स्थल है,
वहाँ वहाँ मैं जाऊ,
संतों का सत्संग करू मैं,
सबको भजन सुनाऊं।

सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम।

ये तो ऐसी लगन है प्यारे,
मीरा जैसी भक्ति,
इस भक्ति को नित्य करे जो,
पावे पावन शक्ति,
हमने स्वाद चखा इस रस का,
सबको आज चखाऊं।

सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम।

जहाँ जहाँ प्रभु का स्थल है,
वहाँ वहाँ मैं जाऊं,
संतों का सत्संग करू मैं,
सबको भजन सुनाऊं।

सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम।

सीता को श्री राम मिले,
राधा को मदन मुरारी,
राम श्याम प्रभु,
दर्शन देंगे,
कर थोड़ी तैयारी,
नारायण हरि के चरणों में,
संग अनूप गुण गाऊं।

सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम।

जहाँ जहाँ प्रभु का स्थल है,
वहाँ वहाँ मैं जाऊ,
संतों का सत्संग करू मैं,
सबको भजन सुनाऊं।

सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम,
सिया राम जय जय राम।


जहां जहां प्रभु | Jahan Jahan Prabhu | Anup Jalota Bhajan | Ram Bhajan | Latest Devotional Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song name : Jahan Jahan Prabhu
Singers : Anup Jalota
Lyrics : Traditional
Music Composer : Anup Jalota

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post