मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनायेगा लिरिक्स Meri Bigadi To Mera Baba Hi Banayega Lyrics

मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनायेगा लिरिक्स Meri Bigadi To Mera Baba Hi Banayega Lyrics


मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनायेगा लिरिक्स Meri Bigadi To Mera Baba Hi Banayega Lyrics

मेरी बिगड़ी तो मेरा,
बाबा ही बनायेगा,
पूरा है भरोसा मुझे,
लाज वो बचायेगा,
गले से लगायेगा,
मेरी बिगड़ी तो मेरा,
बाबा ही बनायेगा।

मोर छड़ी लहरायेगी,
कैसे मुसीबत आयेगी,
मेरा कुछ नहीं जायेगा,
लाज उसी की जायेगी।

उसके भरोसे मेरा काम चले,
प्यारा प्यारा मेरा परिवार पले,
जिंदगी उसी की है ये,
जो भी हो खिलायेगा,
भूखा ना सुलायेगा,
मेरी बिगड़ी तो मेरा,
बाबा ही बनायेगा।

मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मुझे अपना बनाने वाला,
एक तू है एक तू है,
एक तू ही तो है बाबा।

एक झलक प्यारी सी,
हमको दिखा दे,
मधुर मधुर मुरली की,
कान्हा तान सुना दे।

दिल दीवाना बिन तुम्हारे,
अब तो लागे ना,
आजा सांवरे,
मेरे आजा सांवरे,
आ भी जा।

श्याम पकड़ लो मेरी बैंया,
दे दो अपने चरणों की छैंयां,
दिल दीवाना बिन तुम्हारे,
अब तो लागे ना,
आज सांवरे आजा सांवरे।

बाबा लखदातार है,
करता बेड़ा पार है,
सांवरिया के हाथ मेरी,
नैया के पतवार है।

वारी जाऊं लहरी,
तन मन धन,
जीवन ये उसको अर्पण,
हारे का सहारा है,
दौड़ा दौड़ा आयेगा,
देर ना लगायेगा,
मेरी बिगड़ी तो मेरा,
बाबा ही बनायेगा।

मेरी बिगड़ी तो मेरा,
बाबा ही बनायेगा,
पूरा है भरोसा मुझे,
लाज वो बचायेगा,
गले से लगायेगा,
मेरी बिगड़ी तो मेरा,
बाबा ही बनायेगा।

कीर्तन में मौज है,
यह बता दीजिए,
आज मेरे श्याम को,
मना लीजिए।

सांवरा सलोना है ये,
प्रीत भी निराली है,
जिसके पास सांवरा है,
रोज ही दिवाली है।

प्यार से पुकारो,
अपना बना लीजिए,
आज मेरे श्याम को,
मना लीजिए।

थाम के निशान भक्तों,
जय जयकार बोलिए,
पार होगा बेड़ा भक्तों,
जय श्री श्याम बोलिए।

बंद जो पड़ी है गाड़ी,
चला लीजिए,
आज मेरे श्याम को,
मना लीजिए।

कीर्तन में मौज है,
यह बता दीजिए,
आज मेरे श्याम को,
मना लीजिए।


NEW BHAJAN - Meri Bigdi Toh Mera Baba Hi Banayega | uma lahari new bhajan | khatu shyam bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
►Video - Meri Bigdi Toh Mera Baba Hi Banayega
►Singer - Uma lahari
►Music - Bawa Gulzar Sahni
►Lyrics - c s lahari ji
►Director - shaiman
►Makeup - abhi Kamboj


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url