खाटू का नजारा है बैकुंठ का द्वारा है लिरिक्स ओ सांवरे O Sanware Bhajan Lyrics Raj Pareek
खाटू का नजारा है,
बैकुंठ का द्वारा है,
हारे का सहारा है,
वो श्याम हमारा है,
खाटू का नजारा है,
बैकुंठ का द्वारा है,
हारे का सहारा है,
वो श्याम हमारा है,
मिले हो मुझको कैसे कर्मों से,
ये तो भाग्य है मेरे,
मिले हो मुझको कैसे कर्मों से,
ये तो भाग्य है मेरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे,
ओ सांवरे।
मेरे श्याम मेहर कर दो,
कृपा की नजर कर दो,
मेरा हाथ पकड़ कर के,
आसान सफर कर दो,
मेरे श्याम मेहर कर दो,
कृपा की नजर कर दो,
मेरा हाथ पकड़ कर के,
आसान सफर कर दो,
ना कोई चिंता,
ना फिकर मुझको,
जो तू साथ है मेरे,
ना कोई चिंता,
ना फिकर मुझको,
जो तू साथ है मेरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे,
ओ सांवरे ओ सांवरे,
ओ सांवरे।
O Sanware - Raj Pareek | Latest Khatu Shyam Bhajan | ओ साँवरे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Voice & Lyrics - Raj Pareek
Music Produced, Mixed & Mastered -
Abhishek Prajapati @ RP Studios
Music Produced, Mixed & Mastered -
Abhishek Prajapati @ RP Studios
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं