पंचदेव मंदिर दुनिया में आज पांचवा धाम है लिरिक्स Panchdev Mandir Duniya Me Bhajan Lyrics

पंचदेव मंदिर दुनिया में आज पांचवा धाम है लिरिक्स Panchdev Mandir Duniya Me Bhajan Lyrics


पंचदेव मंदिर दुनिया में आज पांचवा धाम है लिरिक्स Panchdev Mandir Duniya Me Bhajan Lyrics

देव के तेरे त्याग और,
भक्ति का ये परिणाम है,
पंचदेव मंदिर दुनिया में,
आज पांचवा धाम है,
पंचदेव मंदिर दुनिया में,
आज पांचवा धाम है।

वचन दिया ऐसा तुमने,
जिस निभाना मुश्किल था,
लेकिन तेरी भक्ति में,
ना जाने कैसा बल था,
जिसके कारण ही हो पाया,
ये मंदिर निर्माण है,
पंचदेव मंदिर दुनिया में,
आज पांचवा धाम है।

टूटी-फूटी नाव मेरी,
और तूफान बड़ा भारी,
हिचकोले खाये कितने,
हिम्मत कभी नहीं हारी,
पार हुई नैया जिसने,
देखा वो हैरान है,
पंचदेव मंदिर दुनिया में,
आज पांचवा धाम है।

कैसे भूलेगी दुनिया,
त्याग तेरे परिवार का,
सेवक बन गये बाबा के,
छोड़ के सुख संसार का,
सोनू गंगाराम को अर्पण,
जीवन किया तमाम है,
पंचदेव मंदिर दुनिया में,
आज पांचवा धाम है।

देव के तेरे त्याग और,
भक्ति का ये परिणाम है,
पंचदेव मंदिर दुनिया में,
आज पांचवा धाम है,
पंचदेव मंदिर दुनिया में,
आज पांचवा धाम है।


बाबा गंगाराम भजन II पंचदेव मंदिर दुनिया में आज पांचवा धाम है II पंचदेव मंदिर भजन II Baba Gangaram


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title: Panchdev Mandir Duniya Me Aaj Panchva Dham Hai
पंचदेव मंदिर दुनिया में आज पांचवा धाम है II  पंचदेव मंदिर भजन
Singer: Ayush Tripathi (Kolkata)
Lyricist: Sunil Gupta "Sonu"
Music Label: Lidia Cassettes Industries


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url