दुनिया के सैर कराये दियो रे मेरे भोले भंडारी
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी,
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी,
भोले भंडारी मेरे भोले भंडारी,
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी।
छोड़ो नंदी कार मंगा दो,
ताजमहल में फोटो,
खिंचाये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी,
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी।
दिल्ली की कुतुब मीनार दिखा दो,
मुझे बर्गर डोसा खिलाये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी,
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी।
हवा महल जयपुर को देखूं,
जींस टॉप दिलवाये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी,
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी।
ब्यूटी पार्लर में मैं भी जाऊं,
मेकअप मेरे कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी,
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी।
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी,
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी,
भोले भंडारी मेरे भोले भंडारी,
दुनिया के सैर कराये दियो रे,
मेरे भोले भंडारी।
mere bhole bhandari duniyan ki shahar kara diyo | shiv Bholenath Song 2024@MangalGeet111
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- duniyan ki shahar kara diyo mere bhole bhandari
Singer :- Gunjan Kumari
Lyrics :- Yagesh Rajput
Composer : - Traditional
Edit Video :- Dharmendra Rajput