हर हर शिव शंभू लिरिक्स
हर हर शिव शंभू,
जय जय शिव शंभू,
मेरे भोले शंभू अंतर्यामी,
सबके स्वामी,
भोले भाले शिव शंभू,
हर हर शिव शंभू।
शंभू भोलेनाथ शंभू जय हो तेरी,
शंभू शंभू शंभू शंभू।
कारण हो तुम तुम ही निवारण,
राम के प्रिय हो या हो रावण,
सत्य भी तुम हो तुम हो सुंदर,
ॐ तुम्हीं हो तुम हो हर हर,
देव ऋषि या मानव दानव,
सबके निराले तुम,
कण कण में है तेरी छाया,
सृष्टि में ही तेरी काया,
भरण तुम्हीं हो वरण तुम्हीं हो,
जन्म तुम्हीं हो मरण तुम्हीं हो,
हे अखिलेश्वर हे सर्वेश्वर,
सबसे निराले तुम।
मेरे भोले शंभू अंतर्यामी,
सबके स्वामी,
भोले भाले शिव शंभू,
हर हर शिव,
शंभू भोलेनाथ,
शंभू जय हो तेरी,
शंभू शंभू शंभू शंभू।
हर हर शिव शम्भू | SHIV BHAJAN LYRICAL | SUYOG PATHAK & RAKESH MIRDHA | SRM Production
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➭ Produced By: SRMusix
➭ Singer :- Suyog Pathak & Rakesh Mirdha
➭ Composition & Lyrics :- Suyog Pathak
➭ Music :- Rakesh Mirdha
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं