कब आएंगे राम माँ कौशल्या तुझको भजन

कब आएंगे राम माँ कौशल्या तुझको पुकारे भजन

 
अब ना राम से दूर रहूं मैं कब आयेंगे राम

माँ कौशल्या तुझको पुकारे,
चले आओ अब राम हमारे,
कब तक खुद से झूठ कहूं मैं,
अब ना राम से दूर रहूं मैं
कब आएंगे कब आएंगे,
जय सियाराम सियाराम सियाराम।

कब आएंगे, कब आयेंगे,
पूछे मेरा मन व्याकुल सुबह शाम को,
अवधपुरी भी सज चुकी है,
मिलने प्रभु श्री राम को
भोर दुपहरिया सांझ और रतिया,
अँखियाँ तरसे राम को
जय सियाराम सियाराम सियाराम।

जबसे जानी माँ कौशल्या,
राम अवध हैं आ रहे,
अँखियों से खुशियों के मोती,
पल पल बरसे जा रहे,
नित नित पूछ रही है मैया,
राम कहाँ तक आये हैं,
लाल से मिलने की अभिलाषा,
अब ना रोकी जाए हैं,
द्वार कड़ी है मैया द्वार खड़ी है,
जय सियाराम सियाराम सियाराम।
द्वार खड़ी है मैया द्वारखड़ी है
द्वार खड़ी है मैया लेकर,
ममता देखने राम को,
अवधपुरी भी सज चुकी है,
मिलने प्रभु श्री राम को,
जय सियाराम सियाराम सियाराम।

लक्ष्मण को संदेह हुआ ना,
भरत के मन में पाप हो,
लेकिन हाथ जोड़ वो बोले,
प्रभु चलो तुम मेरे साथ हो,
राजा का जीवन भी देखो,
सेवक बनके बिठाये थे,
वन से भैया के खड़ाऊ ,
अपने साथ वो लाये थे,
भारत पुकारे हो राम हमारे,
जय सियाराम सियाराम सियाराम।
भारत पुकारे राम हमारे,
नैनो को विश्राम दो,
अवधपुरी भी सज चुकी है,
मिलने प्रभु श्री राम को,
जय सियाराम सियाराम सियाराम।

अग्नि भी आंसू बहाये,
जल की बूंदे प्यासी हैं,
कबसे तोहरी रात तके,
अँखियाँ बरसों से उदासी हैं,
उड़ी धुल माटी की देखो,
राम कहानी गाये हैं
घर घर खुशियों के दीपक,
भक्तों ने जलाये हैं,
अवध पधारो सियाराम हमारे,
प्राणो में अब प्राण दो,
अवधपुरी भी सज चुकी है,
मिलने प्रभु श्री राम को,
जय सियाराम सियाराम सियाराम।

माँ कौशल्या तुझको पुकारे,
चले आओ अब राम हमारे,
कब तक खुद से झूठ कहूं मैं,
अब ना राम से दूर रहूं मैं
कब आएंगे कब आएंगे,
जय सियाराम सियाराम सियाराम।
Maan Kaushalya Tujhako Pukaare,
Chale Aao Ab Raam Hamaare,
Kab Tak Khud Se Jhuth Kahun Main,
Ab Na Raam Se Dur Rahun Main
Kab Aaenge Kab Aaenge,
Jay Siyaaraam Siyaaraam Siyaaraam.
Song: Kab Aayenge Ram
Singer: Suresh Wadkar 
Music: Lovely Sharma
Lyricist: Kaushal Tripathi
Mix-Master- Mahesh Madaan 
Category: Hindi Devotional Bhajan
Next Post Previous Post