किसी को राम किसी को श्याम लिरिक्स Kisi Ko Ram Kisi Ko Shyam Bhajan Lyrics

किसी को राम किसी को श्याम लिरिक्स Kisi Ko Ram Kisi Ko Shyam Bhajan Lyrics


किसी को राम किसी को श्याम लिरिक्स Kisi Ko Ram Kisi Ko Shyam Bhajan Lyrics

किसी को राम किसी को श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे वो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है,
किसी को राम किसी को श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है।

उठा करा देखिये श्री श्याम की,
अद्भुत कहानी को,
युद्ध में हरा नहीं पाया कोई भी,
शीश के दानी को,
किसी को राम किसी को श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है।

लगा दरबार बैठा है,
प्रभु की शान क्या कहना,
ये जिस पर हो गया राजी,
दिया वरदान क्या कहना,
किसी को राम किसी को श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है।

शरण में आ गया जो भी,
निभाना ही पड़ा इसको,
उसे दरबार के काबिल,
बनाना ही पड़ा इसको
किसी को राम किसी को श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है।

मेरा मालिक है बनवारी,
बिठाया है जिसे दिल में,
हमेशा ध्यान रखता है,
पड़ा हूं जब भी मुश्किल में,
किसी को राम किसी को श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है।


किसी को राम किसी को श्याम,किसी को घनश्याम प्यारा है | Most Beautiful Shyam Bhajan | Sukh Sagar


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Kisi Ko Ram Kisi Ko Shyam, Kisi Ko Ghanshyam Pyara Hai
Singer: Sukh Sagar - 8820069976
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary (Banwari Ji)
Music: Sunny Hari
DOP: Rahul Rana, Suraj & Darsh
Video Director: Rahul Rana


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें