तेरे लंबे लंबे हाथ कभी नजर ना आये लिरिक्स
तेरे लंबे लंबे हाथ कभी नजर ना आये Tere Lambe Lambe Hath Bhajan Lyrics
तेरे दरबार की,
अजब कारीगरी देखी,
तुझे देते नहीं देखा पर,
झोली सबकी भरी देखी।
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये,
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये,
आज तलक देते नहीं देखा,
पर झोली भर जाये,
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये।
कौन यहां पर देने वाला,
कौन यहां पर देने वाला,
सबका मालिक,
इस दुनिया को चलाये,
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये।
सबको देखे सबको संभाले,
शरणागत को कभी ना टाले,
एक नजर से देखे सबको,
सबकी लाज बचाये,
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये।
हारे हुए को देता सहारा,
अपने हाथों से खुद बाबा,
जीवन उसका सजाये,
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये।
कर्मों का फल मिलेगा सबको,
तुम याद करो बस,
बनवारी जो भजन करेगा,
उसको पार लगाये,
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये।
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये,
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये,
आज तलक देते नहीं देखा,
पर झोली भर जाये,
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये।
तेरे लम्बे लम्बे हाथ कभी नज़र ना आये | मन छू लेगा ये भजन | Tere Lambe Lambe Haath| Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Tere Lambe Lambe Haath Kabhi Nazar Na Aaye
Singer: Aditya Goyal
Lyrics: Jai Shankar Chaudhary
Music: Latawa Brothers
Video: Shree Kreates
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label : Yuki
Singer: Aditya Goyal
Lyrics: Jai Shankar Chaudhary
Music: Latawa Brothers
Video: Shree Kreates
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label : Yuki
- कृपा करो प्रभु राम भक्त पर कृपा करो Kripa Karo Prabhu Raam
- भीलनी के भगवान आओ आजाओ राम Bhilani Ke Bhagwan
- आएंगे प्रभु राम (पग पग पर बिछा दो अपने प्राण रे) Aayenge Prabhu Raam
- राम नाम जप ले मना भजन Ram Naam Jap Le Mana
- राम मेरे घर आना भजन Raam Mere Ghar Aana
- हम राम जी के राम जी हमारे हैं Hum Raam Ji Ke Ram Ji Hamare
