भोलेनाथ की सवारी मेरे काम आ गयी लिरिक्स Bholenath Ki Sawari Bhajan Lyrics

भोलेनाथ की सवारी मेरे काम आ गयी लिरिक्स Bholenath Ki Sawari Bhajan Lyrics


भोलेनाथ की सवारी मेरे काम आ गयी लिरिक्स Bholenath Ki Sawari Bhajan Lyrics

नन्दी जी से करी प्रार्थना,
नन्दी जी ने सुनी याचना,
शिव की दया से घर में खुशी,
तमाम आ गई,
भोलेनाथ की सवारी,
मेरे काम आ गयी।

नन्दी को मनाऊं तो भोले मान जायेंगे,
भोले बाबा माने तो डमरू भी बजायेंगें,
मैं भी डमरू वाले के धाम आ गई,
भोलेनाथ की सवारी मेरे काम आ गयी।

चलना शिवालय तो चलो मेरे साथ में,
भेजा है बुलावा मुझे भी भोलेनाथ ने,
चिट्ठी एक मेरे भी नाम आ गई,
भोलेनाथ की सवारी,
मेरे काम आ गयी।

नन्दी जी के कानो में कहना,
मन की बात को,
नन्दी जी बतायेंगें जाके भोलेनाथ को,
कंचन ले अजीत का पैगाम आ गई,
भोलेनाथ की सवारी मेरे काम आ गयी।


Bholenath Ki Sawari | भोलेनाथ की सवारी | Mahadev Shiv Bhajan | Ajeet Jain, Kanchan Trivedi


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Bholenath Ki Sawari
Singer: Ajeet Jain (8840536872), Kanchan Trivedi (9026086214)
Feat: Ajeet, Kanchan, Prince, Anurag
Lyricist: Sushil Kumar
Music: Honey Massey
Mix-Master: HM Music Studio
Recording: Honey Massey
Video & GFX: R.S. Films Group (Ankur Yadav)
Special Thanks: Pulkit Sharma

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url