उज्जैन वाला ठुमका लगाओ भोले संग नाच के दिखाओ

उज्जैन वाला ठुमका लगाओ भोले संग नाच के दिखाओ

नमामीशमिशान निर्वाण रूपं,
विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद: स्वरूपम्।
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं,
चिदाकाशमाकाशवासं भजेऽहम्।।

उज्जैन वाला ठुमका लगाओ,
के भोले संग नाच के दिखाओ,
नाच के दिखाओ भक्तों,
नाच के दिखाओ,
संग संग भंगिया चखाओ,
के भोले संग नाच के दिखाओ।।

चिंतामण गणेश सबके,
दुखड़े मिटाते,
काल भैरव बाबा लागें,
बड़े मतवाले,
क्षिप्रा जी में डुबकी लगाओ,
के भोले संग नाच के दिखाओ,
नाच के दिखाओ भक्तों,
नाच के दिखाओ,
संग महादेव को रिझाओ,
के भोले संग नाच के दिखाओ।।

गढ़कालिका मां हरसिद्धि,
भक्तों को निहारे,
भोले के दीवाने नाचें,
मैया मुस्काए,
राजाओं के राजा संग नाचो,
के भोले संग नाच के दिखाओ,
नाच के दिखाओ भक्तों,
नाच के दिखाओ,
संग महादेव को रिझाओ,
के भोले संग नाच के दिखाओ।।

भोले महाकाल मेरे,
दाता बड़े प्यारे,
भूतों की है टोली, नंदी,
बाबा लागें न्यारे,
भंगिया पीते मरघटवासी,
के भोले संग नाच के दिखाओ,
नाच के दिखाओ भक्तों,
नाच के दिखाओ,
संग महादेव को रिझाओ,
के भोले संग नाच के दिखाओ।।

उज्जैन वाला ठुमका लगाओ,
के भोले संग नाच के दिखाओ,
नाच के दिखाओ भक्तों,
नाच के दिखाओ,
संग संग भंगिया चखाओ,
के भोले संग नाच के दिखाओ।।


उज्जैन वाला ठुमका लगाओ !! ujjain wala thumka lagao ! jagdish pareta ! #mahakalbhajan #shivbhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post