ओ कन्हैया ब्रज बसैया तुम जगत आधार हो
ओ कन्हैया ब्रज बसैया तुम जगत आधार हो
कृष्णा कृष्णा राधे कृष्णा कृष्णा राधे,
ओ कन्हैया ब्रज बसैया, तुम जगत आधार हो।
सार हो संसार हो, तुम्ही पालन हार हो,
ओ कन्हैया ब्रज बसैया, तुम जगत आधार हो।।
डगमगाती नाव के प्रभु, तुम्ही खेवनहार हो,
सरसराती लहर के प्रभु, तुम्ही थामनहार हो।
धार हो मझधार हो, तुम्ही तो उस पार हो,
ओ कन्हैया ब्रज बसैया, तुम जगत आधार हो।।
इस धरा को स्वर्ग जैसा ही बनाना है प्रभु,
घर बनाकर हर हृदय में वास करना है प्रभु।
आस हो, विश्वास हो, तुम्ही तो करतार हो,
ओ कन्हैया ब्रज बसैया, तुम जगत आधार हो।।
ओ कन्हैया ब्रज बसैया, तुम जगत आधार हो।
सार हो संसार हो, तुम्ही पालन हार हो,
ओ कन्हैया ब्रज बसैया, तुम जगत आधार हो।।
डगमगाती नाव के प्रभु, तुम्ही खेवनहार हो,
सरसराती लहर के प्रभु, तुम्ही थामनहार हो।
धार हो मझधार हो, तुम्ही तो उस पार हो,
ओ कन्हैया ब्रज बसैया, तुम जगत आधार हो।।
इस धरा को स्वर्ग जैसा ही बनाना है प्रभु,
घर बनाकर हर हृदय में वास करना है प्रभु।
आस हो, विश्वास हो, तुम्ही तो करतार हो,
ओ कन्हैया ब्रज बसैया, तुम जगत आधार हो।।
श्रीकृष्ण भक्ति रस भजन - O Kanahiyaa, Brij Basaiyaa | Master Nishad | Pandit Avadhkishor Pandey #SPW
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
