जिसका मेरे श्याम से लगाव हो गया

जिसका मेरे श्याम से लगाव हो गया

जिसका मेरे श्याम से लगाव हो गया लिरिक्स Jiska Mere Shyam Se Lagav Bhajn Lyrics
जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर ज़िंदगी का,
हर अभाव हो गया,
नदी वो मिली है,
सागर में जा जरूर,
जिसका ठीक राह पे,
बहाव हो गया,
जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर ज़िंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

जिनको मेरे श्याम का सहारा है,
उनका मझधार ही किनारा है,
है जो भी प्रेमी मेरे बाबा का,
नहीं हिम्मत कभी वो हारा है,
हर हाल में खुश रहने का,
स्वभाव हो गया,
जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर ज़िंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

जो भी डूबे हैं श्याम मस्ती में,
लग जाए चार चाँद हस्ती में,
जो भी गुण सांवरे का गाते हैं,
उनके चर्चे हैं सारी बस्ती में,
ज़िंदगी में उनके,
बदलाव हो गया,
जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर ज़िंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

जिनको सेवा मिली है बाबा की,
अपनी किस्मत पे नाज़ करते हैं,
करके सेवा वो दीन दुखियों की,
श्याम के दिल पे राज करते हैं,
ऐसा श्याम भजनों का,
प्रभाव हो गया,
जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर ज़िंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

वो बड़े खुशनसीब होते हैं,
श्याम के जो करीब होते हैं,
जो भी है दूर मेरे बाबा से,
वो बड़े बदनसीब होते हैं,
जिनका ‘रोमी’ श्याम से,
अलगाव हो गया,
ज़िंदगी में उनके,
तनाव हो गया,
जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर ज़िंदगी का,
हर अभाव हो गया।।

जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर ज़िंदगी का,
हर अभाव हो गया,
नदी वो मिली है,
सागर में जा जरूर,
जिसका ठीक राह पे,
बहाव हो गया,
जिसका मेरे श्याम से,
लगाव हो गया,
दूर ज़िंदगी का,
हर अभाव हो गया।।


जिसको मेरे श्याम से लगाव हो गया | Khatu Shyam Ji Bhajan | Sardar Romi Ji Popular Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post