क्या घाव दिए जग ने तुझको दिखलाऊंगा

क्या घाव दिए जग ने तुझको दिखलाऊंगा

क्या घाव दिए जग ने,
तुझको दिखलाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने, इतना है मुझको पता,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने, इतना है मुझको पता।।

नहीं बोल पाता मैं,
जब तुमसे मिलता हूं,
सुध-बुध खोकर अपनी,
तुझे तकता रहता हूं,
तू खोल के दिल रखना,
जब हाल सुनाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने, इतना है मुझको पता।।

तेरा साथ ही अब बाबा,
मुझे जान से प्यारा है,
जो मरहम तू मेरा,
सब ज़ख्म गंवारा है,
तेरे प्रेम की छाया में,
मैं तो सो जाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने, इतना है मुझको पता।।

इतनी सी हसरत है,
तुझे आज बताता हूं,
तेरा नेह मिले मुझको,
यही अर्ज़ लगाता हूं,
तुम आज मेरी सुन लो,
फिर मैं तर जाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने, इतना है मुझको पता।।

क्या घाव दिए जग ने,
तुझको दिखलाऊंगा,
फुर्सत में बैठना,
तेरे द्वार मैं आऊंगा,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने, इतना है मुझको पता,
सांवरे किससे कहूं मैं व्यथा,
तू सुने, इतना है मुझको पता।।


पुकार - Prateek Mishra - Kya Ghav Diye Jag Ne - Sanware Kisse Kahu Mai Vyatha - Shree Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post