मतलब की दुनिया सारी मतलब की रिश्तेदारी

मतलब की दुनिया सारी मतलब की रिश्तेदारी

मतलब की दुनिया सारी,
मतलब की रिश्तेदारी।
रह के ख़ामोश भी,
हर बात बता देता है,
ये चेहरा अच्छे-बुरे,
हालात बता देता है।
लाख कपड़ों में छुपाए कोई ख़ुद को,
ये लहजा इंसान की औकात बता देता है।

यूँ तो ज़माने में,
बहुत दर्दमंद मिलते हैं,
मगर काम के लोग,
चंद मिलते हैं।
जब भी कोई मुसीबत का वक़्त आता है,
तब सबके दरवाज़े,
बंद मिलते हैं।।

मतलब की दुनिया सारी,
मतलब की रिश्तेदारी,
मतलब के लोग यहां पर,
मतलब की है सब यारी,
अंधा करती इंसा को,
मतलब ऐसी बीमारी,
मतलब बिन बोले नाही,
अपनी ही नारी,
मतलब की दुनिया सारी,
मतलब की रिश्तेदारी।।

मतलब पीछे इक भाई,
भाई को गोली मारे,
मतलब घर की बहू जलवा दे,
मतलब ही सारी दुनिया में,
नाम करा दे, और ये मतलब,
बीच चौराहे पिटवा दे,
बच के रहना सभी,
गांठ बांधो अभी,
इक दिन आ सकती भैया,
अपनी भी बारी,
मतलब की दुनिया सारी,
मतलब की रिश्तेदारी।।

मतलब को मतलब पर लाना,
मतलब चीज़ बुरी है,
पाला पड़े ना कभी मतलबी से,
मतलब पीछे खोटे करम,
ना करना कभी भी प्यारे,
मेरा कहना यही तुम सभी से,
मतलबी ना बनो,
मान लो सज्जनों,
मेरा मतलब समझाना,
बाकी मर्ज़ी तुम्हारी,
मतलब की दुनिया सारी,
मतलब की रिश्तेदारी।।

मतलब के सब खेल तमाशे,
इस दुनिया में ‘नरसी’,
यहां कोई नहीं है किसी का,
मतलब से मतलब है रखते,
भाई बंधू प्यारे,
रिश्तेदारी है नाम इसी का,
मतलबी ये जहां,
कौन किसका यहां,
मतलब से भरी पड़ी है,
दुनिया हमारी,
मतलब की दुनिया सारी,
मतलब की रिश्तेदारी।।


मतलब की दुनिया सारी मतलब की रिश्तेदारी मतलब के लोग यहां पर मतलब की है सब यारी - Naresh Narsi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post