कल भी गुरु थे महादेव जी भजन लिरिक्स

कल भी गुरु थे महादेव जी Kal Bhi Guru The Mahadev Ji Lyrics

 
कल भी गुरु थे महादेव जी लिरिक्स Kal Bhi Guru The Mahadev Ji Lyrics

कल भी गुरु थे महादेव जी,
कल भी गुरु थे महादेव जी,
आज भी गुरु हैं शंकर,
सदा रहेंगे शिव ही गुरु,
ये बोल रहा हर कंकर,
ॐ नमामि महादेव,
जय जय जय शिव शंकर,
ॐ नमामि महादेव,
जय जय जय शिव शंकर।

सारे जग का कल्याण करें,
सदा ही शंभू पल पल,
वो ही पाता इनकी करुणा,
जो ध्याये इन्हे निश्छल,
ॐ नमामि महादेव,
सारे जग का कल्याण करें,
सदा ही शंभू पल पल,
वो ही पाता इनकी करुणा,
जो ध्याये इन्हे निश्छल,
तीनों लोको के सरदार हैं,
महादेव अभयंकर,
सदा रहेंगे शिव ही गुरु,
ये बोल रहा हर कंकर।

ॐ नमामि महादेव,
जय जय जय शिव शंकर,
ॐ नमामि महादेव,
जय जय जय शिव शंकर।

सत्य सनेही दया कृपा के,
सागर है नटराजा,
सिरजन कर्ता और संहारक,
त्रिलोकी अधिराजा,
ॐ नमामि महादेव,
ॐ नमामि महादेव,
सत्य सनेही दया कृपा के,
सागर है नटराजा,
सिरजन कर्ता और संहारक,
त्रिलोकी अधिराजा,
हैं महान देवो में देव,
महादेव गंगाधर,
सदा रहेंगे शिव ही गुरु,
ये बोल रहा हर कंकर।

ॐ नमामि महादेव,
जय जय जय शिव शंकर,
ॐ नमामि महादेव,
जय जय जय शिव शंकर।

हैं कालो के काल कृपा निधि,
कष्ट नष्ट सब करते,
ऋषि मुनि नर और देवों का,
सदा भला ये करते,
ॐ नमामि महादेव,
ॐ नमामि महादेव।

हैं कालों के काल कृपा निधि,
कष्ट नष्ट सब करते,
ऋषि मुनि नर और देवों का,
सदा भला ये करते,
अपने प्रियवर को वर देते,
शिव भोले करुणाकर,
सदा रहेंगे शिव ही गुरु,
ये बोल रहा हर कंकर।

ॐ नमामि महादेव,
जय जय जय शिव शंकर,
ॐ नमामि महादेव,
जय जय जय शिव शंकर,
ॐ नमामि महादेव,
जय जय जय शिव शंकर।



कल भी गुरु थे महादेव जी | Kal Bhi Guru They Mahadev Jee | Shiv Bhajan | Shiv Songs | Bhakti Songs

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer: Prem Prakash Karn
Lyrics: Shardul Rathod
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post