श्याम चूड़ी बेचने आया Shyam Churi Bechne Aaya

श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स Shyam Churi Bechne Aaya Bhajan


श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स Shyam Churi Bechne Aaya Lyrics

मनिहारी का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

झोली कंधे धरी, उसमे चूड़ी भरी
गलियो में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा ने सुनी ललिता से कही,
राधा ने सुनी ललिता से कही
मोहन को तुंरत बुलाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

चूड़ी लाल नहीं पहनु,
चूड़ी हरी नहीं पहनु
मुझे श्याम रंग है भाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा पहनन लगी,
श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

राधा कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हात दबाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया
 
भगवान कृष्ण और उनके बाल सखा गोकुल में खेल रहे थे। तभी, एक स्त्री आई और उसने भगवान कृष्ण से कहा, "प्रिय बालक, क्या तुम मेरी मदद कर सकते हो? मैं एक गरीब विधवा हूँ और मेरे पास अपने बच्चों के लिए भोजन नहीं है। क्या तुम मुझे कुछ पैसे दे सकते हो?" भगवान कृष्ण ने स्त्री की बात सुनी और कहा, "तुम चिंता मत करो, माँ। मैं तुम्हें मदद करूँगा।"



श्री कृष्णा का मनिहारी का भेष धरना :

श्री कृष्णा श्री कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे। श्री कृष्ण ने ब्रज को छोड़ दिया तो यह सवाल उठता है की क्या श्री कृष्ण को ब्रज की याद नहीं आयी। उस ब्रज की जहाँ की गलियों में उनका बचपन बीता। जहाँ उनके बाल्य काल के सखा थे। क्या श्री कृष्ण को पिता नन्द जी और माता यशोदा की याद नहीं आयी।

श्री कृष्ण ने जब ब्रज छोड़ा तो पूरा ब्रज सुनसान सा हो गया था। ब्रज कृष्ण से ही था और है। ब्रज के कण कण में श्री कृष्ण का वास है। श्री कृष्ण के प्रिय स्थलों में गोवर्धन पर्वत, यमुना तट, करिले की कुंजे , कदम्ब के पेड़। हर जगह श्री कृष्ण का ही वास दिखाई देता है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं-
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें