कान लगाकर सुनते हरदम मेरी करुण पुकार

कान लगाकर सुनते हरदम मेरी करुण पुकार

कान लगाकर सुनते हरदम,
मेरी करुण पुकार,
ओ बाबा, मेरी करुण पुकार,
कोई तो इशारा कर दो,
कर दो ना बेड़ा पार।।

हर कीर्तन में,
तुमसे अर्ज़ी लगाता हूँ,
दिल की अपनी,
गाके तुम्हें सुनाता हूँ,
पिघलोगे जिस दिन भी बाबा,
मानूँगा उपकार,
कोई तो इशारा कर दो,
कर दो ना बेड़ा पार।।

बड़े-बड़े सेठों के,
तुम तो दाता हो,
मैं भी चाहूँ,
तुमसे मेरा नाता हो,
हुकुम चलाओ मुझ पर दाता,
मैं भी सेवा को तैयार,
कोई तो इशारा कर दो,
कर दो ना बेड़ा पार।।

थक जाएँगे नैन,
भला कब आओगे,
आकर तब क्या,
झूठा फ़र्ज़ निभाओगे,
ना होता तो ना कर दो,
नहीं दिखूँगा सरकार,
कोई तो इशारा कर दो,
कर दो ना बेड़ा पार।।

मन में ‘मोहित’,
एक सवाल ये आया है,
मेरा क्या, मेरी तो,
नकली काया है,
दाग लगेगा तुम पर दानी,
सोचो तुम एक बार,
कोई तो इशारा कर दो,
कर दो ना बेड़ा पार।।

कान लगाकर सुनते हरदम,
मेरी करुण पुकार,
ओ बाबा, मेरी करुण पुकार,
कोई तो इशारा कर दो,
कर दो ना बेड़ा पार।।


Naata Shyam Se | नाता श्याम से |New Shyam Bhajan| Mohit Jaju Khatu Shyamji Bhajan #khatushyambhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post