मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी भजन
मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी भजन
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूँगी।
दर तेरे आके, ज्योत जलाके,
सबको बुलाके, हाथ उठाके,
मैं तो नाचूँगी।
हाँ, मैं तो नाचूँगी,
जी, नाचूँगी… जी, नाचूँगी…
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।।
यूँ तो मेरे खाटूवाले ने,
सबकी ही किस्मत सँवारी।
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पर तो कृपा है भारी।
तूने दिया है, मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है… तेरा शुक्रिया है…
मैं तो नाचूँगी,
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।।
जीवन में अपने मज़ा है,
खाटू वाले की कृपा है।
माँगे तो क्या ‘गिन्नी’ माँगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है।
एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा… तूने निहारा…
मैं तो नाचूँगी,
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।।
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूँगी।
दर तेरे आके, ज्योत जलाके,
सबको बुलाके, हाथ उठाके,
मैं तो नाचूँगी।
हाँ, मैं तो नाचूँगी,
जी, नाचूँगी… जी, नाचूँगी…
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।।
मैं तो नाचूँगी।
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूँगी।
दर तेरे आके, ज्योत जलाके,
सबको बुलाके, हाथ उठाके,
मैं तो नाचूँगी।
हाँ, मैं तो नाचूँगी,
जी, नाचूँगी… जी, नाचूँगी…
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।।
यूँ तो मेरे खाटूवाले ने,
सबकी ही किस्मत सँवारी।
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पर तो कृपा है भारी।
तूने दिया है, मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है… तेरा शुक्रिया है…
मैं तो नाचूँगी,
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।।
जीवन में अपने मज़ा है,
खाटू वाले की कृपा है।
माँगे तो क्या ‘गिन्नी’ माँगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है।
एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा… तूने निहारा…
मैं तो नाचूँगी,
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।।
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूँगी।
दर तेरे आके, ज्योत जलाके,
सबको बुलाके, हाथ उठाके,
मैं तो नाचूँगी।
हाँ, मैं तो नाचूँगी,
जी, नाचूँगी… जी, नाचूँगी…
मेरा बाबा रंग-रंगीला,
मैं तो नाचूँगी।।
मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी | Mera Baba Rang Rangila | Ginny Kaur Shyam Bhajan 2021 (HD)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
