तुम्हे श्याम के दर पे सबकुछ मिलेगा भजन
तुम्हे श्याम के दर पे सबकुछ मिलेगा भजन
रंग देते हैं, नूर देते हैं,
बिन पिए सुरूर देते हैं,
अपने दर से मांगने वाले,
हर सवाली को,
बाबा श्याम कुछ न कुछ,
ज़रूर देते हैं।।
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो,
खुशियों से दामन को,
तेरा भरेगा,
ज़रा इनको अपना,
बना कर तो देखो।।
झुकता नहीं कभी,
वो दुनिया के आगे,
जिसने सर झुकाया,
श्याम के आगे,
सहारा मिला सबको,
तुझे भी मिलेगा,
समर्पण में हाथ,
उठा कर तो देखो,
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो।।
श्याम नाम की चर्चा,
घर घर में होती,
जगती है पावन,
श्याम की ज्योति,
हर पल वो संग,
तेरे रहेगा,
श्याम से प्रीत,
लगा कर तो देखो,
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो।।
अमर हो गई जिनकी,
अमिट कहानी,
शीश का दानी,
मेरा बाबा कल्याणी,
सुनेगा रजत मन की,
पीड़ा तुम्हारी,
सुमित दर पे अर्जी,
लगा कर तो देखो,
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो।।
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो,
खुशियों से दामन को,
तेरा भरेगा,
ज़रा इनको अपना,
बना कर तो देखो।।
बिन पिए सुरूर देते हैं,
अपने दर से मांगने वाले,
हर सवाली को,
बाबा श्याम कुछ न कुछ,
ज़रूर देते हैं।।
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो,
खुशियों से दामन को,
तेरा भरेगा,
ज़रा इनको अपना,
बना कर तो देखो।।
झुकता नहीं कभी,
वो दुनिया के आगे,
जिसने सर झुकाया,
श्याम के आगे,
सहारा मिला सबको,
तुझे भी मिलेगा,
समर्पण में हाथ,
उठा कर तो देखो,
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो।।
श्याम नाम की चर्चा,
घर घर में होती,
जगती है पावन,
श्याम की ज्योति,
हर पल वो संग,
तेरे रहेगा,
श्याम से प्रीत,
लगा कर तो देखो,
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो।।
अमर हो गई जिनकी,
अमिट कहानी,
शीश का दानी,
मेरा बाबा कल्याणी,
सुनेगा रजत मन की,
पीड़ा तुम्हारी,
सुमित दर पे अर्जी,
लगा कर तो देखो,
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो।।
तुम्हें श्याम के दर पे,
सब कुछ मिलेगा,
चरणों में सर को,
झुका कर तो देखो,
खुशियों से दामन को,
तेरा भरेगा,
ज़रा इनको अपना,
बना कर तो देखो।।
Tumhe Shyam Ke Dar Pe | Sumit Saini | Khatu Shyam Bhajan | Official video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
