राधा तेरी अखियों का काला काला काजल
राधा तेरी अखियों का काला काला काजल
राधा तेरी अंखियों का, काला-काला काजल,
देखा जब से, दिल मेरा हो गया है पागल।।
काजल से आंखें तुम्हारी,
लगती हैं ज़्यादा कंटीली,
तीरों की नोकों से ज़्यादा,
दिखती पैनी, नुकीली।
चोरी-चोरी करती हैं,
दिल मेरा घायल,
राधा तेरी अंखियों का,
काला-काला काजल,
देखा जब से, दिल मेरा हो गया है पागल।।
कहना अनाड़ी का मानो,
मत देखो तिरछी नज़र से,
वरना हज़ारों मुझ जैसे,
लुट जाएँगे दिल और जिगर से।
राधा मेरी जान, तेरा हो गया हूँ कायल,
राधा तेरी अंखियों का,
काला-काला काजल,
देखा जब से, दिल मेरा हो गया है पागल।।
देखा जब से, दिल मेरा हो गया है पागल।।
काजल से आंखें तुम्हारी,
लगती हैं ज़्यादा कंटीली,
तीरों की नोकों से ज़्यादा,
दिखती पैनी, नुकीली।
चोरी-चोरी करती हैं,
दिल मेरा घायल,
राधा तेरी अंखियों का,
काला-काला काजल,
देखा जब से, दिल मेरा हो गया है पागल।।
कहना अनाड़ी का मानो,
मत देखो तिरछी नज़र से,
वरना हज़ारों मुझ जैसे,
लुट जाएँगे दिल और जिगर से।
राधा मेरी जान, तेरा हो गया हूँ कायल,
राधा तेरी अंखियों का,
काला-काला काजल,
देखा जब से, दिल मेरा हो गया है पागल।।
राधा तेरी अँखियो का काला काला काजल#2021_में_हल्फा_मचाने_वाला_DJ_Dance_श्याम_भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan - Radha Teri Ankhiyo Ka Kala Kala Kajal
Singer - Indal Nirala
Artist - Bunty Bajariya Art Group ( Gudiya , Prince )
Music - Manoj Aryan
Composer & Recordist - Arun Mishra , Rajesh (DIGINOR STUDIO
Writer - Raj Anari
Editor - Sanjeev Saim
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
