मोरे संकट के कटैया हनुमान भजन

मोरे संकट के कटैया हनुमान भजन

मोरे संकट के कटैया हनुमान भजन

पवन तनय संकट हरण,
मंगल मूरत रूप,
राम लखन सीता सहित,
हृदय बसहु सुर भूप। 

ओ मोरे संकट के कटैया हनुमान,
हमारे संकट काटो प्रभु।

अरे अंजनी पुत्र केसरी नंदन,
तुम जग के जग काटत बंधन,
तुमरे हृदय बसे रघुनंदन,
कि तुमरे हृदय में,
तुमरे हृदय में बैठे सीता राम,
हमारे संकट काटो प्रभु,
मोरे संकट के कटैया हनुमान,
हमारे संकट काटो प्रभु।

तुमको जानत है जग सारो,
संकट मोचन नाम तुम्हारो,
आके संकट हरो हमारो,
कि तुमको संकट मोचन,
मानत है भगवान,
हमारे संकट काटो प्रभु,
मोरे संकट के कटैया हनुमान,
हमारे संकट काटो प्रभु।

बड़े बड़े दानव सब मारे,
रामचंद्र के काज सँवारे,
आके संकट हरो हमारे,
अरे लक्ष्मण जी के,
बचा लिए तुमने प्राण,
हमारे संकट काटो प्रभु,
मोरे संकट के कटैया हनुमान,
हमारे संकट काटो प्रभु।



More Kataiya of Sankat, Sunil Lodhi, Pankaj VRK || Hanuman Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song - More Sankat Ke Kataiya 
Singer - Suneel Lodhi 
Music - RMaharaaj (Rajat Yagnik) 
Flute - Khush Kamle
 
श्री बालाजी महाराज समस्त कष्टों का अंत करते हैं और व अंजनी पुत्र केसरी नंदन जग के बंधन काटते हैं। पवनपुत्र हनुमान संकटों को हरने वाले मंगलमय स्वरूप हैं। बालाजी महाराज ही राम, लक्ष्मण और सीता को हृदय में बसाते हैं तथा भक्तों को भाव सागर से मुक्त करते हैं। जगत के सभी संकटों का नाश करने वाले हैं, जिनके हृदय में स्वयं रघुनाथ विराजमान हैं। संकटमोचन के नाम से विख्यात होकर आकर सभी विपत्तियों का हरण करते हैं। 
 
श्री बालाजी महाराज अपने भक्तों के सभी संकटों और कष्टों का अंत करते हैं । हनुमान जी 'संकट मोचन' हैं और उनकी शरण में आने मात्र से ही जीवन की बड़ी से बड़ी बाधाएं, मानसिक तनाव और शारीरिक रोग दूर हो जाते हैं। जो भक्त पूर्ण श्रद्धा और अटूट विश्वास के साथ बालाजी महाराज का सुमिरन करते हैं, उनके जीवन से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सुख-समृद्धि का वास होता है।  
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post