हमारी दौलत है खाटू वाला हमारी शोहरत है

हमारी दौलत है खाटू वाला हमारी शोहरत है

हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला,
हमें निगाहें दिखाने वालों,
हमारी हिम्मत है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।

नफ़ा मुनाफ़ा व्यापार है सब,
हमें तो बाबा से प्यार है बस,
जहाँ के आगे क्यों हाथ फैलाएँ,
जहाँ के आगे क्यों हाथ फैलाएँ,
हमारी बरकत है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।

ना शौक हमको नुमाइशों का,
ना शौक है झूठी ख़्वाहिशों का,
है ढाल बाबा, है साथ बाबा,
है ढाल बाबा, है साथ बाबा,
हमारी इज़्ज़त है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।

ये देह उसकी, वो आत्मा है,
आगाज़ वो है, वो ख़ातिमा है,
जो भी किया था, जो भी किया है,
जो भी किया था, जो भी किया है,
हमारी हरकत है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।

वो स्वर है तो सुर लगा रहे हैं,
वो स्याही है, लिख सुना रहे हैं,
ये शान से ‘गोलू’ कहता सबको,
ये शान से ‘गोलू’ कहता सबको,
मेरी लिखावट है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।

हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला,
हमें निगाहें दिखाने वालों,
हमारी हिम्मत है खाटू वाला,
हमारी दौलत है खाटू वाला,
हमारी शोहरत है खाटू वाला।।


hamari daulat hai khatu wala | hamari daulat hai khatu wala humari shohrat hai khatu wala |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post