उसे आना पड़ेगा खाटू में दोबारा
उसे आना पड़ेगा खाटू में दोबारा
ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
खाटू के दरबार में,
जो आए एक बार,
जैसे ही करता है वो,
पार वो तोरण द्वार,
लगता है ऐसे,
पकड़ा हो जैसे,
इसी ने हाथ हमारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
खाटू सा देखा नहीं,
हमने कोई द्वार,
जहाँ पैर रखते ही बस,
बन जाते हैं काम,
भर देता है,
पल में दामन,
करके एक इशारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
धीरज देता है सदा,
भक्तों को दिन रात,
ऐसा देव दूजा नहीं,
करे जो सबसे बात,
पल में दीवाना,
कर देता है,
जो एक बार पुकारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
खाटू के दरबार में,
जो आए एक बार,
जैसे ही करता है वो,
पार वो तोरण द्वार,
लगता है ऐसे,
पकड़ा हो जैसे,
इसी ने हाथ हमारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
खाटू सा देखा नहीं,
हमने कोई द्वार,
जहाँ पैर रखते ही बस,
बन जाते हैं काम,
भर देता है,
पल में दामन,
करके एक इशारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
धीरज देता है सदा,
भक्तों को दिन रात,
ऐसा देव दूजा नहीं,
करे जो सबसे बात,
पल में दीवाना,
कर देता है,
जो एक बार पुकारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
ऐसा है हारे का सहारा,
लगता है सबसे ही प्यारा,
जिसने इसे निहारा,
उसे आना पड़ेगा,
खाटू में दोबारा।।
उसे आना पड़ेगा खाटू में दुबारा | Anjali Dwivedi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
