दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ

दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ

दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ,
मेरा कुछ भी नहीं है, मैं तो
श्याम भरोसे पलता हूँ,
दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

भूल के सारी दुनियादारी,
श्याम का दामन थामा है,
देख के इसकी रहमत भारी,
खुद सुदामा माना है,
श्याम चरण में स्वर्ग सा सुख है,
यह सच मैंने जाना है,
दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

ना घबराए दिल मेरा अब,
श्याम जो मेरे सागे है,
संकट आए जब जब मुझ पर,
चलता आगे आगे है,
श्याम के दर पर जाके देखो,
सोई किस्मत जागे है,
दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

साँसे तो बस एक वहम है,
श्याम के नाम से जीता हूँ,
प्यास लगे जब थोड़ी थोड़ी,
श्याम की मस्ती पीता हूँ,
किशन ये बोले अपना हर पल,
श्याम भरोसे जीता हूँ,
दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ,
मेरा कुछ भी नहीं है, मैं तो
श्याम भरोसे पलता हूँ,
दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।


Shyam Bharose - दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ | SANJAY MITTAL | Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post