थक सा गया हूँ मैं बाबा श्याम भजन
थक सा गया हूँ मैं बाबा श्याम भजन
थक सा गया हूं मैं बाबा,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना,
तेरे पास मैं बैठ कर ओ बाबा,
तेरे दिल से दिल को जोड़ना।।
थक सा गया हूं मैं बाबा,
दुनिया से बच के चलने में,
क्यों तेरी दुनिया ऐसी है,
आता है मज़ा बस छलने में,
किसका हूं मैं और कौन मेरा,
ये राज कभी तो खोलना,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना।।
मेला तो लगा आगेपीछे,
फिर काहे खड़ा अकेला हूं,
रोना तो बहुत चाहता हूं मगर,
आंसू ही लिए तरसता हूं,
तुझसे ही लिपट कर ओ बाबा,
मुझे फूटफूट कर है रोना,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना।।
पहले ऐसा भी होता था,
तेरे आगे ही तो रोता था,
अपने दिल की बातें बाबा,
बस तुझसे ही तो करता था,
भावों के आंसू लौटा दे,
मुझे तेरी गोद में है सोना,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना।।
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना,
तेरे पास मैं बैठ कर ओ बाबा,
तेरे दिल से दिल को जोड़ना।।
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना,
तेरे पास मैं बैठ कर ओ बाबा,
तेरे दिल से दिल को जोड़ना।।
थक सा गया हूं मैं बाबा,
दुनिया से बच के चलने में,
क्यों तेरी दुनिया ऐसी है,
आता है मज़ा बस छलने में,
किसका हूं मैं और कौन मेरा,
ये राज कभी तो खोलना,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना।।
मेला तो लगा आगेपीछे,
फिर काहे खड़ा अकेला हूं,
रोना तो बहुत चाहता हूं मगर,
आंसू ही लिए तरसता हूं,
तुझसे ही लिपट कर ओ बाबा,
मुझे फूटफूट कर है रोना,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना।।
पहले ऐसा भी होता था,
तेरे आगे ही तो रोता था,
अपने दिल की बातें बाबा,
बस तुझसे ही तो करता था,
भावों के आंसू लौटा दे,
मुझे तेरी गोद में है सोना,
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना।।
मेरी बातें सुन लो श्याम मेरे,
आज दिल की सब है बोलना,
तेरे पास मैं बैठ कर ओ बाबा,
तेरे दिल से दिल को जोड़ना।।
थक सा गया हूँ मैं बाबा | Ayush Somani Latest Bhajan 2024 | Thak Sa Gaya Hu Me Baba
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
