हम श्याम दीवानों का आया त्यौहार है

हम श्याम दीवानों का आया त्यौहार है

फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानों का,
आया त्यौहार है,
बतलाना है बाबा से,
कितना प्यार है,
तैयार है, तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानों का,
आया त्यौहार है।।

ये जोग लगा है कैसा,
कुछ भी ना समझ में आए,
देता है श्याम दिखाई,
नज़रे जिस ओर घुमाए,
दिल श्याम तेरे दीदार को,
हुआ बीमार है,
हाँ, तैयार है, तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानों का,
आया त्यौहार है।।

मन में ये आज जगी है,
हाथों में ध्वजा ले जाऊं,
मैं तोरण द्वार पहुंचकर,
धूलि माथे से लगाऊं,
फिर हो जाना मेरा भी,
बेड़ा पार है,
तैयार है, तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानों का,
आया त्यौहार है।।

पिछले फागण की यादें,
मेरे मन में हैं ताज़ा,
तूने फिर हुकुम सुनाया,
आ बेटा खाटू आजा,
बिन श्याम तेरे ना पड़ती,
‘सचिन’ की पार है,
हो तैयार है, तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानों का,
आया त्यौहार है।।

फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानों का,
आया त्यौहार है,
बतलाना है बाबा से,
कितना प्यार है,
तैयार है, तैयार है,
फागण में खाटू,
जाने को तैयार है,
हम श्याम दीवानों का,
आया त्यौहार है।।


Hum Shyam Deewano Ka Aaya Tayohar Hai || Ayush Piyush ||Latest Shyam Baba Bhajan #FalgunSpecial 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post