बालाजी सरकार हमारे आकर के दुःख हरना
बालाजी सरकार हमारे आकर के दुःख हरना
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना,
भक्त खड़े हैं दर पे तेरे,
भक्त खड़े हैं दर पे तेरे,
उनको दर्श दिखाना,
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना।।
दर से तेरे ओ बालाजी,
खाली कोई भक्त न जाए,
मनमुरादें पा जाए वो,
नाम जो तेरा निशदिन गाए,
खोलो अब भंडार दया का,
द्वार पे तेरे संगत आई,
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना।।
रामचंद्र के सेवक हो तुम,
और मैं तेरा दीवाना हूँ,
जीवन के एक-एक पल में,
मैं तेरी पूजा करती हूँ,
हलचल मांगे दर्शन तेरा,
अब आ जाओ सेवक आते,
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना।।
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना,
भक्त खड़े हैं दर पे तेरे,
भक्त खड़े हैं दर पे तेरे,
उनको दर्श दिखाना,
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना।।
आकर के दुःख हरना,
भक्त खड़े हैं दर पे तेरे,
भक्त खड़े हैं दर पे तेरे,
उनको दर्श दिखाना,
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना।।
दर से तेरे ओ बालाजी,
खाली कोई भक्त न जाए,
मनमुरादें पा जाए वो,
नाम जो तेरा निशदिन गाए,
खोलो अब भंडार दया का,
द्वार पे तेरे संगत आई,
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना।।
रामचंद्र के सेवक हो तुम,
और मैं तेरा दीवाना हूँ,
जीवन के एक-एक पल में,
मैं तेरी पूजा करती हूँ,
हलचल मांगे दर्शन तेरा,
अब आ जाओ सेवक आते,
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना।।
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना,
भक्त खड़े हैं दर पे तेरे,
भक्त खड़े हैं दर पे तेरे,
उनको दर्श दिखाना,
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना।।
Balaji Sarkar | Hanuman Ji Bhajan | बालाजी सरकार हमारे आकर दुःख हरना | Rajkumar Hulchal & Anjana Raj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
