इंसाफ का दर है तेरा भजन
इंसाफ का दर है तेरा भजन
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ,
हर बार तेरे दर से,
खाली ही जाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
आवाज़ लगाता हूँ,
क्यों जवाब नहीं मिलता,
दानी हो सबसे बड़े,
मुझको तो नहीं लगता,
शायद किस्मत में नहीं,
दिल को समझाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
जज़्बात दिलों के प्रभु,
धीरे से सुनाता हूँ,
देखे ना कहीं कोई,
हालात छुपाता हूँ,
सब हँसते हैं मुझ पर,
मैं आँसू बहाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
दीनों को सताने का,
अंदाज़ पुराना है,
देरी से आने का,
बस एक बहाना है,
खाली जाने से प्रभु,
दिल में शर्माता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
हैरान हूँ प्रभु तुमने,
दुखियों को लौटाया है,
फिर किसके लिए तुमने,
दरबार लगाया है,
‘बनवारी’ महिमा तेरी,
कुछ समझ ना पाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ,
हर बार तेरे दर से,
खाली ही जाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
यही सोच के आता हूँ,
हर बार तेरे दर से,
खाली ही जाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
आवाज़ लगाता हूँ,
क्यों जवाब नहीं मिलता,
दानी हो सबसे बड़े,
मुझको तो नहीं लगता,
शायद किस्मत में नहीं,
दिल को समझाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
जज़्बात दिलों के प्रभु,
धीरे से सुनाता हूँ,
देखे ना कहीं कोई,
हालात छुपाता हूँ,
सब हँसते हैं मुझ पर,
मैं आँसू बहाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
दीनों को सताने का,
अंदाज़ पुराना है,
देरी से आने का,
बस एक बहाना है,
खाली जाने से प्रभु,
दिल में शर्माता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
हैरान हूँ प्रभु तुमने,
दुखियों को लौटाया है,
फिर किसके लिए तुमने,
दरबार लगाया है,
‘बनवारी’ महिमा तेरी,
कुछ समझ ना पाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ,
हर बार तेरे दर से,
खाली ही जाता हूँ,
इंसाफ का दर है तेरा,
यही सोच के आता हूँ।।
इंसाफ का दर है तेरा (Insaf Ka Dar Hai Tera) - Must Watch Popular Shyam Bhajan By Sanju Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
