मेलो आयो रे मेरे सांवरिया सरकार को
मेलो आयो रे मेरे सांवरिया सरकार को
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
दूर~दूर से सेठ सांवरा,
आया मोटामोटा,
कुटुंबकबीला साथ ल्याया,
ल्याया टाबर छोटा,
कोई पेट पलनिया आयो,
कोई पैदल आयो,
कोई आयो बाइसिकल पर,
कोई मोटर ल्यायो,
बाबा, कोई मोटर ल्यायो,
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
मस्ती में सब नाच रह्या है,
बजाबजा के ताली,
रंग चढ़्यो है सांवरिया को,
आप करे रखवाली,
गूंजे जयजयकार खाटू में,
भक्त सभी मिल बोले,
बांसुरिया की तान पे बाबा,
कितना को मन डोले,
बाबा, कितना को मन डोले,
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
लाख~करोड़ ना चाहूं बाबा,
घर में ना हो टोटा,
रखवालो तू बनजा बाबा,
नैया खावे झोटा,
सबकी पार लगावे बाबा,
मेरी पार लगा दे,
उमा थारी करे चाकरी,
अपने साथ लगा ले,
बाबा, अपने साथ लगा ले,
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
मेरे सांवरिया सरकार को।।
दूर~दूर से सेठ सांवरा,
आया मोटामोटा,
कुटुंबकबीला साथ ल्याया,
ल्याया टाबर छोटा,
कोई पेट पलनिया आयो,
कोई पैदल आयो,
कोई आयो बाइसिकल पर,
कोई मोटर ल्यायो,
बाबा, कोई मोटर ल्यायो,
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
मस्ती में सब नाच रह्या है,
बजाबजा के ताली,
रंग चढ़्यो है सांवरिया को,
आप करे रखवाली,
गूंजे जयजयकार खाटू में,
भक्त सभी मिल बोले,
बांसुरिया की तान पे बाबा,
कितना को मन डोले,
बाबा, कितना को मन डोले,
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
लाख~करोड़ ना चाहूं बाबा,
घर में ना हो टोटा,
रखवालो तू बनजा बाबा,
नैया खावे झोटा,
सबकी पार लगावे बाबा,
मेरी पार लगा दे,
उमा थारी करे चाकरी,
अपने साथ लगा ले,
बाबा, अपने साथ लगा ले,
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
मेलो आयो रे,
मेरे सांवरिया सरकार को।।
Melo Aayo Re Mere Sanwariya Sarkar ko by UMA LAHARI ll मेलों आयो रे ।। फाल्गुन स्पेशल ।। उमा लहरी ।।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
