तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया

तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया

तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुड़ा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।।

अनजान मंज़िलें थी,
भटकी हुई डगर थी,
मेरे संग थी दुआएँ,
लेकिन वो बेअसर थी,
तेरी कृपा से बाबा,
उनमें निखार आया,
तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुड़ा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।।

रूठी हुई थी किस्मत,
हारा हुआ था तन मन,
बेचैन था मेरा मन,
बदरंग था ये जीवन,
रंगी हुए नज़ारे,
तेरा जो रंग पाया,
तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुड़ा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।।

तुझ बिन मेरे कन्हैया,
हर गीत बेसुरा था,
कुछ भी नहीं था लय में,
संगीत बेसुरा था,
तन मन हुआ सुरीला,
तेरा जो गीत गाया,
तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुड़ा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।।

जबसे सुनी है तुमने,
दुनिया ये सुन रही है,
‘रोमी’ की श्याम आँखें,
नए ख़्वाब बुन रही है,
जिस ओर मैंने देखा,
तुझको ही श्याम पाया,
तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुड़ा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।।

तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुड़ा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।।


Saawaren Salone Mere Shyam | साँवरा सलोने मेरे श्याम - सरदार रोमी

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post