आधार हो एक तेरा आस एक तेरी भजन
आधार हो एक तेरा आस एक तेरी भजन
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी,
ऐसी कृपा मुझपे भी,
हो प्रभु तेरी।।
तेरी कृपा से स्वामी,
मुझे ये लगन लगी है,
सत पथ की राह टेढ़ी,
मची मन में खलबली है,
मिट जाए सब अंधेरा,
मिल जाए राह तेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
करूं निज करम जगत में,
लेकर के नाम तेरा,
दिल में हो याद तेरी,
मन में हो ध्यान तेरा,
समझूं तेरे इशारे,
बातें हो तुमसे मेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
तेरा नाम लेके सोऊं,
तेरा नाम लेके जागूं,
सपनों में श्याम सुंदर,
झांकी तुम्हारी पाऊं,
होगा सफल ये नर तन,
पा करके प्रीत तेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
हंसने लगे ये दुनिया,
तेरा प्यार इस कदर हो,
दुनिया की हरकतों का,
अब मुझपे ना असर हो,
ढूंढ़ूं सदा मैं तुझको,
कर आंखें बंद मेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
इतना करीब कर लो,
सिर्फ तुम ही तुम ही तुम हो,
तेरे नाम से शुरू हो,
तेरे नाम पे खत्म हो,
ये सिलसिला ना टूटे,
हो जाए जीत तेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी,
ऐसी कृपा मुझपे भी,
हो प्रभु तेरी।।
आस एक तेरी,
ऐसी कृपा मुझपे भी,
हो प्रभु तेरी।।
तेरी कृपा से स्वामी,
मुझे ये लगन लगी है,
सत पथ की राह टेढ़ी,
मची मन में खलबली है,
मिट जाए सब अंधेरा,
मिल जाए राह तेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
करूं निज करम जगत में,
लेकर के नाम तेरा,
दिल में हो याद तेरी,
मन में हो ध्यान तेरा,
समझूं तेरे इशारे,
बातें हो तुमसे मेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
तेरा नाम लेके सोऊं,
तेरा नाम लेके जागूं,
सपनों में श्याम सुंदर,
झांकी तुम्हारी पाऊं,
होगा सफल ये नर तन,
पा करके प्रीत तेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
हंसने लगे ये दुनिया,
तेरा प्यार इस कदर हो,
दुनिया की हरकतों का,
अब मुझपे ना असर हो,
ढूंढ़ूं सदा मैं तुझको,
कर आंखें बंद मेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
इतना करीब कर लो,
सिर्फ तुम ही तुम ही तुम हो,
तेरे नाम से शुरू हो,
तेरे नाम पे खत्म हो,
ये सिलसिला ना टूटे,
हो जाए जीत तेरी,
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी।।
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी,
ऐसी कृपा मुझपे भी,
हो प्रभु तेरी।।
आधार हो एक तेरा आस एक तेरी !! Beautiful Shyam Bhajan !! Sanju Sharma !! Bhakti Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
